शुक्रवार, 10 जून 2022

what to do after class 12 (XII)

what to do after class 12 (XII)

12वीं की परीक्षा के रिजल्ट आने के तुरंत बाद से उच्च शिक्षा हेतु कोलेजो मे एडमिशन शुरू हो जाते है और ये एडमिशन जुलाई/अगस्त तक चलते है, बारहवीं के बाद हर बच्चे के लिए केरियर का टर्निंग पोइंट होता है अतः हर पेरेंट्स को चाहिए कि उच्च शिक्षा मे प्रवेश से पहले बच्चे को विषय, संस्थान व फील्ड चयन हेतु किसी अच्छे केरियर काउंसलर से अवश्य मिलाये

इस साल बारहवीं के बाद डिग्री कोर्सेज हेतु CUET प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन ले सकते है

*बारहवीं साइंस के बाद क्या करे*

12th साइंस स्ट्रीम दो हिस्सों में बटा होता है:

PCM : फिजीक्स, केमिस्ट्री व मेथ्स
PCB : फिजीक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी 

ज्यादातर 12th PCM के स्टूडेंट इंजीनियरिंग की ओर जाते हैं, जो छात्र सरकारी नौकरी, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, प्रोफेसर बनना चाहते हैं या रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे B.Sc करते हैं, इसके अलावा PCM के विद्यार्थी कॉमर्स और आर्ट्स के भी लगभग सभी कोर्स कर सकते हैं! 

*12th PCM के बाद प्रमुख कोर्स इस प्रकार हैं*

बैचलर इन टेक्नोलॉजी (B.Tech)
बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
मर्चेंट नेवी (B.Sc. Nautical Science)
Pilot (इंडियन फ्लाइंग स्कूल्स 2-3 साल का CPL प्रोग्राम करवाती हैं)
Railway Apprentice Exam (चयन के बाद 4 साल का प्रशिक्षण)
आप अगर 12वीं (PCM) के बाद इंजीनियरिंग करने का इरादा है तो आपको अभी से ही JEE Main की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि सभी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में जेईई मेन के स्कोर के आधार पर ही B.Tech में एडमिशन मिलता है.

आप अगर IIT में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको जेईई मेन के साथ-साथ जेईई एडवांस भी निकालना होगा! 

*12th PCB*
ज्यादातर वही विद्यार्थी 12वीं PCB से करते हैं, जो डॉक्टर या फार्मासिस्ट बनना चाहते हैं! डॉक्टर बनने के लिए आप MBBS, BDS,  BAMS, BHMS, BUMS आदि कर सकते हैं

इसके अलावा आप बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कर सकते हैं, ये Trending Careers में से एक है और इसमें कंपटीशन भी ज्यादा नहीं है! 

12वीं पीसीबी के बाद कई प्रतिष्ठित (reputed) करियर मिलते हैं, इसके बाद आपको अस्पताल, साइंस लैब, रिसर्च इंस्टीट्यूट, आदि में नौकरी मिल सकती हैं, या आप अपना क्लीनिक खोलकर भी प्रैक्टिस कर सकते हैं! 

*12th PCB के बाद प्रमुख कोर्स इस प्रकार हैं*

बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
बीएससी इन एग्रीकल्चर
बी. फार्मा
बायोटेक्नोलॉजी
Bioinformatics
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
माइक्रोबायोलॉजी
जेनेटिक्स
एनवायरनमेंटल साइंस
Forensic Science
नर्सिंग
बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc.
*इनके अलावा अगर आप MBBS, BDS, BHMS या BUMS करना चाहते है तो NEET एग्जाम पास करना होगा, फिर नीट के स्कोर के हिसाब से एडमिशन मिलेगा!* 

आप अगर 12वीं पीसीबी के बाद जल्दी नौकरी पाना चाहते है तो आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं! ये जॉब ओरिएंटेड कोर्स होते हैं, इसकी फीस और अवधि दोनों मुख्यत: कम होती है! 
 
*12th PCB के बाद प्रमुख पैरामेडिकल (Paramedical) कोर्स इस प्रकार हैं*

बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
B.Sc. OTT (Operation Theature Technology)
बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
बीएससी इन MLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
बीएससी इन रेडियोग्राफी
बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
Bachelor of Science in Audiology and Speech-Language Pathology (BSALP)
बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी
बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी
बीएससी इन ऑप्टोमेट्री
बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी

*12th Commerce*

12th commerce के बाद आप फाइनेंस, मैनेजमेंट, लॉ, आदि से जुड़े हुए कई कोर्स कर सकते हैं.ज्यादातर विद्यार्थी 12वीं कॉमर्स के बाद B.Com करते हैं. कुछ विद्यार्थी 12वीं कॉमर्स के बाद ज्यादा कोर्स के बारे में पता न होने के कारण वे बीकॉम करते हैं. B.Com यकीनन एक अच्छा कोर्स है लेकिन इसके अलावा भी कई सारे कोर्सेज है, जैसे

*12th कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्स इस प्रकार हैं*

B.Com (General)
B.Com (Hons.)
बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
कंपनी सेक्रेटरी (CS)
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
इसमें से B.Com LLB में एडमिशन लेने के लिए आपको CLAT परीक्षा पास करनी होगी



शनिवार, 23 अप्रैल 2022

ALL INDIA ENTRANCE EXAMS FOR HIGHER STUDIES - AFTER 12th

 ALL INDIA ENTRANCE EXAMS FOR HIGHER STUDIES - AFTER 12th 

1.JEE main (Joint entrance examination main) Written Exam B.E/B.Tech /B.Arch http://jeemain.nic.in for NIT’S and IIIT’S.

2 JEE ADVANCE (Indian Institute of Technology Joint Entrance Exam) Written Exam B.E/B.Tech in IIT www.advance.nic.in 

3 NEET Written Exam M.B.B.S/ B.D.S in India www.aipmt.nic.in now this exam is replaced by NEET.

4 AFMC- (Armed Forces Medical College Entrance Exam Written Exam M.B.B.S(Should Serve 7 Years in Armed Forces) www.afmc.nic.in 

5 NID NEED(Nation al Entrance Exam for Design Written Exam National Institute of Design and other Design Institutes www.nid.edu 

6 CLAT- (Common Law Admission Written Exam National Law Universities www.clat.ac.in Test) 

7 BITSAT(Birla Institute of Technology Science Admission Test) Online Exam B.E in Pilani , Hyderabad and Goa www.bits-pilani.ac.in 

8 NCHMCT(Na tional Council for Hotel Management Catering Technology Joint Entrance Exam) Written Exam B.Sc in Hospitality and Hotel Administration www.nchm.nic.in/ 

9 NDA and NA( National Defense Academy and Naval Academy) Written Exam Conducted by UPSC 3 Years Training for entry into ARMY/NAVY/AIRFORCE www.nda.nic.in 

10 NEETUG ( National Eligibility Entrance Exam for Under Graduate)AIP MT to be Replaced Written Exam M.B.B.S/ B.D.S www.cbscneet.nic.in 

11 AIMNET(All India Merchant Navy Entrance Written Exam by Bharat Shipping Ltd B.Tech Marine Engineering/ B.Sc Nautical Science/B.Tech Navel Architecture and Ship Building www.aim.net.co.in Test) 

12 IIST( Indian Institute of Space Technology) Thiruvananth apuram Written Exam B.Tech- Avionics/ Aerospace Engineering/ Physical Science www.iist.ac.in 

13 JNU(Jawahar lal Nehru University)NE W DELHI Written Exam B.A Foreign Language www.jnu.ac.in 

14 CIEFL( Centr al Institute of English and foreign languages HYDERABA D written Exam B.A. English &Mass communication with specialization in Arabic/French German/Japanese/Russian/Spanish. www.efluniversity.ac.in/

 15 Indian Statistical Institute (ISI) KOLKATTA Bengaluru Written Exam (Indian National Maths Olympiad awardees are exempted) B Sc Statistics (Kolkata ) and B Sc Mathematics(Bengaluru ) www.isical.ac.in/ 

16 Indian Institutes of Science Education and Research Pune, Bhopal, Kolkata, Mohali and Thiruvananth apuram Written Exam 5-year BS-MS dual degree in Biology, Chemistry, Mathematics and Physics / IISER Kolkata offers major in Earth Sciences www.iiserpune.ac.in/ (IISER) 

17 The National Aptitude Test in Architecture (NATA) Computer Based Test B.Arch www.nata.in/ 

18 Indian Institute of Science Bangalore Written Exam 4 year Bachelor in science www.iisc.ernet.in/ 

19 All India PreVeterinary Test AIPVT Written Exam to 5 year B.V.Sc and AH www.vci.nic.in 

20 AIIMS MBBS Entrance Test Written Exam MBBS www.aiimsexams.org/ 

21 All India Entrance Examination for B.Sc in Agriculture and allied sciences at Agriculture Universities AIEEA - Indian Council of Agricultural Research ICAR Written Exam Bachelor degree in Agriculture , Horticulture , Fisheries, Forestry , Home Science, Sericulture , Biotechnology, Agriculture engineering, Dairy Technology, Food Science and Agricultural marketing www.icar.org.in 

22 AIIMS Written Exam B.Sc Hons Nursing and Para Medical courses www.aiimsexams.org/ 

23 UCEED 2015 Written Exam B Design program Product Design, IDC IIT Bombay 2015 Communication Design, Interaction Design, Mobility Design and Animation Design www.uceed.in/ 

24 Footwear Design and Development Institute ( FDDI All India Selection Test( AIST 2015 Computer Based Entrance Test Footwear Design www.fddiindia.com/ 

25 NEST 2015 The National National Institute of Science Education and Research (NISER) Written Exam 5 year integrated M Sc. Course in Biology, Chemistry, Mathematics and Physics www.niser.ac.in/ 

26 Regional Institute of Education RIE CEE Written Exam B.Sc. B.Ed. / BA B.Ed 4 Year / M Sc B Ed www.rieajmer.raj.nic.in/ 

27 Central Universities Common Entrance Test (CUCET) Written Exam Integrated UG / PG and Research Programs ( BA B.Ed, BSc B Ed, BA LLB, Integrated MA, /MA, MSc, MSc B Ed, Integrated M Sc in 10 Central Universities
www.cucet2015.co.in 

28 Humanities and social Sciences Written Exam 5 year integrated MA Course in Developmental Studies and MA in English Studies offered by IIT www.hsee.iitm.ac.in Entrance exam HSEE Madras 

29 Tata Institute of Social sciences TISS BA Hons Social Work Written Exam 3 year BA Course in Social Work with specialization in Rural Development and for BA and MA integrated program
 www.tiss.edu.in 

30 NIFT- (National Institute of Fashion Technology) Written Exam Fashion Technology / Design Management www.nift.ac.in/ 

31 CA programme Common Proficiency Test (CPT) CA www.icai.org 

32 CS Programme - Institute of Company Secretaries of India (ICSI) 2½ years (after graduation), 3½ years (after Class 12) Written Exam CS 
www.icsi.ed

33.BHU - ALL Courses

34.ICI - Indian Chemical Technology.

35. ICAR - Agriculture

36.Jipmer - pondy MBBS

37.IISER - Indian Institute Science Education and Research.



मंगलवार, 27 अगस्त 2019

समकालीन भारत के महान वैज्ञानिक

सापेक्षता का सिद्धांत और भारतीय मनीषि...

विश्व में अल्बर्ट आइंस्टीन की General Theory of Relativity (GTR) की सौंवी वर्षगांठ मनाई जा चुकी.  इस सन्दर्भ में श्रीमान् सुधीन्द्र कुलकर्णी जी ने महाराष्ट्र सरकार को बिज़नेस स्टैण्डर्ड अखबार के हवाले से पत्र लिखा की मुंबई समेत पूरा राज्य आइंस्टीन की GTR के सौ वर्ष पूरे होने पर ‘जश्न’ मनाये और मुंबई की सड़क का नाम आइंस्टीन के नाम पर कर दिया जाए. जगदीश चन्द्र बसु की जन्मतिथि 30 नवंबर को Observer Research Foundation ने टाटा इंस्टिट्यूट के मूर्धन्य भौतिकशास्त्री प्रो० स्पेंटा वाडिया साहब को बुला कर आइंस्टीन की थ्योरी ऑफ जनरल रिलेटीविटी पर लेक्चर का आयोजन भी किया. लेकिन ये विद्वान् लोग उन्हें भूल गए जिनकी बदौलत इस देश में GTR जैसी जटिल थ्योरी पर शोध होता है और आज भारत सैद्धांतिक भौतिकी (Theoretical Physics) के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी है. मुद्दा ये है की आप अपनी पहचान उत्सव के सापेक्ष रखते हैं या उपलब्धियों के; बाकि आइंस्टीन का नाम हर वो व्यक्ति जानता है जो वैज्ञानिक दृष्टिकोण के निरपेक्ष साम-दाम की कल्पना में जीता है. मैं आपको तीन महान भारतीय वैज्ञानिकों के बारे में बताना चाहता हूँ जिनमें से एक मराठी थे, एक गुजराती और एक बंगाली.

सबसे पहले इस थ्योरी का एक अति संक्षिप्त परिचय.

नवम्बर सन 1915 में आइंस्टीन ने ‘सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत’ प्रतिपादित किया था. इससे दस वर्ष पूर्व 1905 में आइंस्टीन ने ‘सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत’ (Special Theory of Relativity) भी दिया था जिस पर आगे चलकर परमाणु ऊर्जा संयंत्र और अस्त्र दोनों बने. हिंदी में General शब्द का अनुवाद ‘सामान्य’ कर दिया जाता है लेकिन इन दोनों ही सिद्धांतों ने ब्रह्माण्ड और पदार्थ को देखने की दुनिया की सामान्य समझ को पूरी तरह से बदल दिया था. हम जिस ब्रह्माण्ड को अपरिमित समझते थे GTR ने उस सोच को बदल दिया और ऐसे समीकरण निकले जिनसे पता चला ब्रह्माण्ड की भी सीमांए हैं. आइंस्टीन ने गुरुत्व (Gravity) को मात्र खींचने-धकेलने वाला एक ‘बल’ नहीं बल्कि वृहद् ज्यामितीय संरचना के रूप में समझाया और प्रमेयों के माध्यम से सिद्ध किया कि जैसे एक फैले हुए चादर पर भारी गेंद डालने से वो सिकुड़ जाता है वैसे ही पदार्थ अपने द्रव्यमान से दिक्-काल (Space-Time) को विकृत करता है. यही ज्यामिति गुरुत्वाकर्षण के लिए जिम्मेदार है. इसी सिद्धांत की बदौलत हमनें विशाल द्रव्यमान वाले तारों, मंदाकिनियों का अध्ययन भी किया और आज का ‘मॉडर्न कुतुबनुमा’ यानि GPS भी बनाया. हमें ब्लैक होल, क्वेसर, पल्सर जैसी विचित्र वस्तुएं भी ज्ञात हुईं और हम ये भी जान पाए की गुरुत्वाकर्षण बल ‘तरंगों’ के रूप में विद्यमान है जिन्हें Gravity Waves कहा जाता है. कालांतर में ‘ब्रह्मान्डिकी’ या Cosmology एक विषय के रूप में परिणत हुआ जिसमे सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड को एक entity मान कर अध्ययन किया जाता है. ये विषय बहुत विस्तृत और जटिल है. बहुत सारी बातें हैं इस पर चर्चा फिर कभी.

भारतीय वैज्ञानिकों में खगोलशास्त्री प्रो० जयंत विष्णु नार्लीकर (JVN) एक बड़ा नाम हैं. दुःख की बात है की उनके पिताजी प्रो० विष्णु वासुदेव नार्लीकर (VVN) को बहुत कम लोग जानते हैं. जैसे एक बार हरिवंशराय बच्चन को क्षोभ हुआ था जब लोग उन्हें इसलिए जानने लगे थे क्योंकि उनके सुपुत्र अमिताभ स्टार बन गए थे. खैर. प्रो० वी० वी० नार्लीकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर थे. उनका जन्म कोल्हापुर, महाराष्ट्र में 1908 में हुआ था और उच्च शिक्षा कैंब्रिज में हुई थी. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में उन्होंने Sir Arthur Eddington के सानिध्य में काम किया था. आप जानते हैं Eddington कौन थे? जब आइंस्टीन ने थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी पर पेपर प्रकाशित किया था तो कहा जाता है कि उस समय विश्व में इस थ्योरी को समझने वाले कुल ‘तीन’ लोगों में से एक Eddington थे! काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक महाप्राण महामना मालवीयजी ने Eddington को पत्र लिखा और उनके  प्रयासों के फलस्वरूप 1932 में VVN जब केवल 24 वर्ष के थे और पीएचडी पूरी भी नहीं की थी, तब उन्हें गणित विभाग का अध्यक्ष बनाया गया. अब ये जरुरी नहीं है की कोई वैज्ञानिक तभी कहलाये जब वो कोई चमत्कारिक खोज करने में सफल हो या बड़े पुरस्कार से सम्मानित किया जाए. एक विद्वान् की विद्वत्ता या scholarship इस पर निर्भर करती है की उसकी विषय पर कितनी गहरी समझ है. थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी की इतनी गहरी समझ उस समय भारत में भी गिने चुने लोगों को ही थी. प्रो० VVN ने बनारस में इस विषय पर एक ‘मत’ स्थापित किया और शांत स्वभाव वाले इस अध्यापक ने ऐसे छात्रों को पीएचडी कराई जिन्होंने आगे चल कर बड़ा नाम कमाया. दोनों सुपुत्र JVN और उनके भाई अनंत नार्लीकर भी इसके अपवाद नहीं जिन्हें VVN की अकादमिक छत्रछाया मिली हालाँकि इन्होंने पीएचडी देश के बाहर से की थी. प्रो० विष्णु वासुदेव नार्लीकर का देहांत 1 अप्रैल 1991 को हुआ. उन्हें “Grandpa of Relativity in India” कहा जाता है.

दूसरा नाम है गुजरात के प्रो० प्रह्लाद चुन्नीलाल वैद्य. जन्म 23 मार्च 1918. इनके नाम से रिलेटिविटी में एक सूत्र प्रसिद्ध है जिसे कहा जाता है ‘Vaidya Metric’. मुंबई विश्वविद्यालय से MSc करने के बाद श्री वैद्य 1942 में प्रो० VVN के सानिध्य में काम करने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चले आये. आप नौकरी के उद्देश्य से या पीएचडी के लिए नहीं आये थे. जेब में कुछ पैसे और एक छः महीने की बिटिया को गोद में ले कर सिर्फ थ्योरी ऑफ़ जनरल रिलेटिविटी पर VVN के साथ काम करने आये थे. ऐसा समर्पण आपने कहीं देखा सुना है क्या? वे बनारस में सिर्फ दस महीने रहे, गंगाजल से बना भोजन किया और इसी अवधि में उन्होंने कुछ ऐसा खोज निकाला जो Vaidya Metric के रूप में अमर हो गया. इस सूत्र का वास्तविक महत्व और प्रत्यक्ष प्रमाण तब सामने आया जब साठ के दशक में अन्तरिक्ष में क्वेसर, पल्सर जैसी विचित्र वस्तुएं पता चलीं. इस सूत्र के महत्व को समझने के लिये एक विशाल तारे की कल्पना करें. एक बड़ा तारा निश्चित ही अपने समीप दिक्-काल की विमाओं को विकृत कर ज्यामिति बदल देगा और यदि उसमे से Radiation या तरंगे भी निकल रही हों तो ऐसी स्थिति में गुरुत्व कैसे काmम करेगा इसका समाधान इस सूत्र में है. बनारस से ‘आज’ नाम का अखबार आज भी निकलता है. इसी अखबार में गाँधी के आन्दोलन की खबर पढ़ते हुए श्री वैद्य के दिमाग में ये आईडिया आया. श्री वैद्य ने मुंबई के टाटा इंस्टिट्यूट में भाभा के साथ भी काम किया. कालांतर में पीएचडी भी की, गुजरात विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भी रहे लेकिन तब तक वो प्रसिद्ध हो चुके थे. उन्होंने गुजरात में ‘गुजरात गणित मंडल’ नामक संस्था की स्थापना की और जवाहरलाल के हाथों उद्घाटित एक ऐसे विद्यालय में भी पढ़ाया जिसकी छत तक नहीं थी. एक अध्यापक कैसा होना चाहिये इसके बारे में श्री वैद्य एक डाक्यूमेंट्री में जगदीश चन्द्र बसु के Law of Teacher Education को याद करते हैं और बताते हैं की प्रो० बसु कहते थे की एक अध्यापक से सारी पुस्तकें छीन लो यदि फिर भी वह पढ़ाने लायक है तब वो अध्यापक है. दूसरा ये की एक अध्यापक को छात्र के सामने खुद एक रोल मॉडल बन कर दिखाना चाहिये ताकि वो छात्र अपने अध्यापक की नकल कर सके. अपने गुरु प्रो० विष्णु वासुदेव नार्लीकर को याद करते हुए प्रो० वैद्य ने लिखा है की जब Vaidya Metric पर पेपर छपा तो प्रो० नार्लीकर ने उस पेपर में सिर्फ वैद्य का नाम छपवाया क्योंकि सारी मेहनत वैद्य की थी. वो चाहते तो First author में अपना नाम दे सकते थे लेकिन उन्होंने वैद्य को पूरा श्रेय दिया. प्रो० प्रह्लाद चुन्नीलाल वैद्य और प्रो० नार्लीकर ने भारत में Indian Association for General Relativity and Gravitation (IAGRG) की स्थापना की. प्रो० वैद्य मार्च 2010 में दुनिया से चले गए. 

तीसरी विभूति का नाम है प्रो० अमल कुमार रायचौधुरी. उनके सहकर्मी और छात्र उन्हें प्यार से AKR या अमल बाबू बुलाते थे. आपका जन्म 14 सितम्बर  1923 को हुआ था. प्रो० रायचौधुरी के नाम से Raychaudhuri Equation प्रसिद्ध है. इस समीकरण को हिंदी में समझा पाना मेरे लिए संभव नहीं. लेकिन इसका महत्त्व बता सकता हूँ. आप जानते हैं की कैम्ब्रिज के प्रो० स्टीफेन हॉकिंग को आइंस्टीन के बाद दुनिया का सबसे महान वैज्ञानिक माना जाता है. ऑक्सफ़ोर्ड के प्रो० रॉजर पेनरोस और हॉकिंग दोनों ने कुछ प्रमेय सिद्ध किये थे जिनसे हमें ये पता चलता है की ब्रह्माण्ड का जन्म एक ‘व्यष्टि-बीज’ से हुआ था. वह बीज अत्यंत सघन और गर्म था. इन प्रमेयों को Penrose-Hawking Singularity Theorems कहा जाता है. इन प्रमेयों को सिद्ध करने के लिए Raychaudhuri Equation की जरुरत पड़ती है. रायचौधुरी समीकरण के बिना ये प्रमेय सिद्ध नहीं किये जा सकते थे. कुछ विद्वानों का ये भी मानना है की अगर प्रो० रायचौधुरी को इंग्लैंड-अमरीका में उन्नत गणितीय उपकरण सीखने का मौका मिलता तो वो उन प्रमेयों को भी खोज लेते जिनकी बदौलत हॉकिंग को इतनी प्रसिद्धि मिली. लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें ऐसा माहौल नहीं मिला. एम० एस० सी० करने के बाद उन्हें Indian Association for Cultivation of Science कलकत्ता में शोध की नौकरी मिल गई. उनसे कहा गया की प्रायोगिक भौतिकी (Experimental Physics) में शोध की नौकरी बचा के रखने लिए उन्हें सिर्फ दो पेपर प्रकाशित करने होंगे इससे ज्यादा काम नहीं है. लेकिन प्रो० रायचौधुरी को सैद्धांतिक भौतिकी में रूचि थी. उन्होंने अपना पठन-पाठन स्वयं चुपचाप जारी रखा और विपरीत परिस्थितियों में 1954 में रायचौधुरी समीकरण की खोज हुई. रायचौधुरी समीकरण बताता है की ‘व्यष्टि-बीज’ अथवा Singularity अव्यश्यम्भावी है. इसका पता भी तब चला जब अमरीका के प्रो० John Archibald Wheeler ने इसका संज्ञान लिया और 1959 में रायचौधुरी ने डी० एस० सी० डिग्री के लिए थीसिस सबमिट कर दी. सन 2005 में अमल बाबू भी दुनिया से चले गए और अपने पीछे सैकड़ों छात्र छोड़ गए जो उन्हें याद करते हैं.   

मेरा अनुरोध है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने बच्चों को बताएं क्योंकि आपके बच्चे आइंस्टीन का नाम जरुर सुनेंगे लेकिन रायचौधुरी, नार्लीकर और वैद्य का नाम शायद ही सुनें.
धन्यवाद.
✍
यशार्क पांडेय

बुधवार, 15 मई 2019

कौन थे राजा वीर विक्रमादित्य....

कौन थे राजा वीर विक्रमादित्य.....????

बड़े ही शर्म की बात है!!!
कि *महाराजा विक्रमादित्य* के बारे में देश को लगभग शून्य के बराबर ज्ञान है, जिन्होंने भारत को सोने की चिड़िया बनाया था, विक्रम संवत जिनकी देन है, जिनके न्याय का डंका तीनों लोकों में बजता था देवता भी अपना न्याय *महाराजा विक्रमादित्य* से करवाते थे उनकी नयायप्रियता का कोई सानी नहीं था  नव रत्नों से उनका दरबार भरा रहता था,और  उनके द्वारा ही भारत में स्वर्णिम काल आया था, ऐसे महान राजा को भारतवर्ष भुलता जा रहा है ????
-----------
उज्जैन के राजा थे गन्धर्वसैन, जिनके तीन संताने थी, सबसे बड़ी लड़की थी मैनावती, उससे छोटा लड़का भृतहरि और सबसे छोटा वीर विक्रमादित्य...
बहन मैनावती का विवाह धारानगरी के राजा पदमसैन के साथ कर हुआ, जिनके एक पुत्र हुआ गोपीचन्द , आगे चलकर राज़ा गोपीचन्द ने श्री ज्वालन्दर नाथ जी से योग दीक्षा ले ली और राज पाट छोड़ तपस्या करने जंगलों में चले गए, फिर मैनावती ने भी श्री गुरू गोरक्ष नाथ जी से योग दीक्षा ले ली,
-----------
आज यह देश और यहाँ की संस्कृति केवल *महाराजा विक्रमदित्य* के कारण अस्तित्व में है।
अशोक मौर्य ने बौद्ध धर्म अपना लिया था और अहिंसक,(बिना शस्त्र की सेना) व बौद्ध बनकर 25 वर्ष राज किया था।
इस कारण विदेशियों के आक्रमण हुए, भारत में तब सनातन धर्म लगभग समाप्ति पर आ गया था, देश में बौद्ध और जैन हो गए थे।
----------
रामायण, और महाभारत जैसे ग्रन्थ खो गए थे, *महाराज विक्रमादित्य* ने ही पुनः उनकी खोज करवा कर स्थापित किया।
विष्णु और शिव जी के मंदिर बनवाये और सनातन धर्म को बचाया।
*महाराजा विक्रमादित्य* के 9 रत्नों में से एक कालिदास ने अभिज्ञान शाकुन्तल ग्रंथ लिखा, जिसमें भारत का इतिहास लिखा है।
अन्यथा भारत का इतिहास क्या मित्रों हम भगवान् कृष्ण और राम को ही भूल चुके होते।
हमारे ग्रन्थ ही भारत में खोने के कगार पर आ गए थे।
उस समय उज्जैन के राजा भृतहरि ने राज छोड़कर श्री गुरू गोरक्ष नाथ जी से योग की दीक्षा ले ली और तपस्या करने जंगलों में चले गए, राज अपने छोटे भाई वीर विक्रमदित्य को दे दिया , वीर विक्रमादित्य भी श्री गुरू गोरक्ष नाथ जी से दीक्षा लेकर राजपाट सम्भालने लगे और आज उन्हीं के कारण सनातन धर्म बचा हुआ है, हमारी संस्कृति बची हुई है
--------------
*महाराज विक्रमादित्य* ने केवल धर्म ही नही बचाया...
उन्होंने देश को आर्थिक तौर पर सोने की चिड़िया बनाई, उनके राज को ही भारत का स्वर्णिम काल कहा जाता है।
*महाराजा विक्रमादित्य* के काल में भारत का कपडा, विदेशी व्यापारी सोने के वजन से खरीदते थे,
भारत में इतना सोना आ गया था कि *विक्रमादित्य* काल में सोने की सिक्के चलते थे , आप गूगल इमेज कर विक्रमदित्य काल के सोने के सिक्के देख सकते हैं।
----------------
हिन्दू कैलंडर भी *राजा विक्रमादित्य* का स्थापित किया हुआ है (विक्रम संवत्)
आज जो भी ज्योतिष गणना है जैसे, हिन्दी सम्वंत, वार, तिथियाँ, राशि, नक्षत्र , गोचर आदि उन्ही के समय की रचना है, वे बहुत ही पराक्रमी, बलशाली और बुद्धिमान राजा थे ।

*महाराजा विक्रमादित्य* के काल में हर नियम धर्मशास्त्र के हिसाब से बने होते थे, न्याय, राज सब धर्मशास्त्र के नियमों पर चलते थे।
*राजा विक्रमादित्य*  का काल राम राज के बाद सर्वश्रेष्ठ माना गया है, जहाँ प्रजा धनी और धर्म पर चलने वाली थी।  कलयुग में अयोध्या की खोज *राजा विक्रमादित्य* के द्वारा ही हुईं थीं,वेटिकन शिव मंदिर, काबा शिव मंदिर, उज्जेन शिव मंदिर,  आदि  मंदिरों का जीर्णोद्धार व  निर्माण करवाया गया है
------------
पर बड़े दुःख की बात है कि भारत के सबसे महानतम राजा के बारे में  वामपंथीयों का लिखा इतिहास भारत की जनता को झूठा ज्ञान देता है,  कृपया आप इसे अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि देश जान सके कि सोने की चिड़िया वाले देश के राजा विक्रमादित्य कौन  थे ।।।।

बुधवार, 27 मार्च 2019

Youtube coaching for IIT

Youtube coaching for IIT 



If you know anyone in class 11 or 12, & interested in IIT preparation:

The IIT-Professor Assisted Learning (PAL) video lectures for Class XI and Class XII can be accessed on You Tube through the links shown below. Many faculty members from various IITs have contributed to these lectures. Prof. Ravi Soni from the Dept. of Physics, IIT Delhi is the national coordinator and IIT Delhi has coordinated this entire effort with funding from MHRD. Over 600 hours of lectures in Physics, Chemistry, Maths and Biology are available for students.

Pl. pass on the information to your friends/relatives and their needy children.

Biology: Channel 19
www.youtube.com/channel/UCqiFTyCxFFMAN_lhAzIkdpA/videos
Chemistry: Channel 20
www.youtube.com/channel/UC3Zv0XxBjYlWMjbMv8ODE8Q/videos
Mathematics: Channel 21
www.youtube.com/channel/UCfz4W0rG8HoyyrrK6qNc1rA/videos belonging
Physics: Channel 22
www.youtube.com/channel/UCwNr8peMxn8-Nc2V_RZsRvg/videos

These videos can also be accessed on Doordarshan Freedish DTH. Complete list of videos is available at (Channel 19,20,21 and 22)

www.swayamprabha.gov.in/index.php/ch_allocation

Student no need to attend tuitions anymore.. forward to all students..save their money ..stop tuition mafia..

गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

REET EXAM IMPORTANT SOCIAL STUDIES QUESTIONS

REET EXAM IMPORTANT SOCIAL STUDIES QUESTIONS


1. वायरस जनित रोग समूह है? 

-इन्फ्लुएंजा तथा डेंगू बुखार 

2.श्वसन का मुख्य उद्देश्य है? 

-ग्लूकोजके जारण से ऊर्जा उत्पन्न करना। 

3.निम्न में से कौन-सा मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है? -शुक्रवाहिका

4.आयोडीन की कमी से होने वाला रोग है? -घेंघा

5.ध्वनि की चाल निम्न में से किसमें अधिकतम होती है? -लोहेमें 

6.सड़क पर जा रही मोटरकार की गति किस प्रकार की होती है? -रेखीयगति 

7.ठोसों में ऊष्मा का स्थानांनतरण होता है? -चालनद्वारा 

8.एक समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है? -अनन्त

9.ऊर्जा का मात्रक है? -वॉटसैकंड 

10.कम्प्यूटर का सबसे महत्त्वपूर्ण भाग है? -सी.पी. यू. 

11.तारों सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत है? 

-नाभिकीयसंलयन 

12.प्रेशर कुकरों के हैण्डल में कौन-सा प्लास्टिक प्रयुक्त होता है जो कि प्रथम मानव निर्मित प्लास्टिक है? 

-बेकेलाइट

13.वे प्लास्टिक जो गरम करने पर आसानी से मृदुल हो जाते हैं और ठंडा करने पर कठोर हो जाते हैं, कहलाते हैं? -तापसुनम्य 

14.शरीर के आन्तरिक अंगों गर्भस्थ भु्रण के स्वास्थ्य की जाँच की जाती है? -अल्ट्रासाउण्ड 

विशेषज्ञ : सुरेंद्र भारती (अभिप्राय), जयपुर 

{ 26 नवम्बर, 1949 को भारतीय संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया। 

{ उद्देशिका में केवल एक बार 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा संशोधन कर 3 नये शब्द ‘समाजवादी’, ‘पंथनिरपेक्ष’ और ‘अखंडता’ जोड़े गए। 

{ संविधान के भाग 3 में अनुच्छेद 12-35 तक मूल अधिकारों का उल्लेख किया गया है। 

{ संविधान ने मूल अधिकारों के प्रवर्तन के लिए रिट/ लेख जारी करने की शक्ति उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय को दी है। अनुच्छेद 32 के तहत ये शक्ति उच्चतम न्यायालय को एवं अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालयों को ये शक्ति दी गई है। 

{ मूल अधिकारों से भिन्न राज्य के नीति निदेशक तत्त्व न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय नहीं हैं। नीति निदेशक तत्त्वों का उल्लेख संविधान के भाग चार में अनुच्छेद 36-51 तक किया गया है। 

{ मूल कर्तव्यों का उल्लेख मूल संविधान में नहीं था। इन्हें स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों के आधार पर 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा भाग-4क में अनुच्छेद 51क के तहत 10 मूल कर्त्तव्य जोड़े गए। 

{ 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के तहत 11वां मूल कर्त्तव्य जोड़ा गया जिसमें अभिभावकों या बच्चों के संरक्षकों का यह कर्त्तव्य है कि वे आश्रित बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेंगे। 

{ अनुच्छेद 52 के अनुसार भारत का एक राष्ट्रपति होगा। अनुच्छेद 53 के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी। इसका प्रयोग वह स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारी के द्वारा करेगा। 

{ राष्ट्रपति पद के लिए 50 प्रस्तावक तथा 50 अनुमोदक अलग अलग होने चाहिए। प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए 15,000 रुपये जमानत के रूप में जमा करवाने पड़ते हैं। 

{ भारत का राष्ट्रपति अप्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चुना जाता है। राष्ट्रपति का निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत पद्धति से किया जाता है। 

{ राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से उत्पन्न विवादों की जांच उच्चतम न्यायालय द्वारा की जाती है एवं उसका निर्णय अंतिम होगा। 

{ अनुच्छेद 61 के अनुसार राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किसी भी सदन द्वारा लगाया जा सकता है। 

{ रामनाथ कोविंद को 20 जुलाई, 2017 को भारत का नया राष्ट्रपति चुना गया। वे देश के 14वें राष्ट्रपति हैं। 25 जुलाई, 2017 को राष्ट्रपति भवन में देश के मुख्य न्यायाधीश जे.एस. खेहर ने उन्हें शपथ दिलवाई। 

{ संघ सूची के विषयों पर कानून बनाने की अनन्य शक्ति केन्द्र के पास होती है। इसमें कुल 97 प्रविष्टियां थी, जो संशोधनों के बाद 100 हो गई। 

{ राज्य सूची के विषयों पर राज्य विधानमंडल कानून बनाता है। इस सूची में मूलत: 66 प्रविष्टियां थी, किंतु 7वें तथा 42वें संशोधन के बाद इसमेें अब 61 प्रविष्टियां शेष हैं। 

{ समवर्ती सूची पर कानून बनाने का अधिकार संसद तथा राज्य विधान मण्डल दोनों को है किंतु गतिरोध की स्थिति में संसद का कानून ही मान्य होगा। मूल रूप से इसमें 47 प्रविष्टियां थी, किंतु वर्तमान में इस सूची में 52 प्रविष्टियां हैं। 

{ अनुच्छेद 79 के अनुसार भारतीय संसद लोकसभा, राज्यसभा तथा राष्ट्रपति से मिलकर बनती है। 

{ अनुच्छेद 80 के अनुसार राज्यसभा के अधिकतम सदस्य 250 (238 निर्वाचित, 12 मनोनीत) हो सकते हैं। वर्तमान में सदस्य 245 (233 निर्वाचित, 12 मनोनीत) है। 

{ अनुच्छेद 81 के अनुसार लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या 552 (530 राज्यों के प्रतिनिधि, 20 केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि, 2 आंग्ल भारतीय सदस्यों का मनोनयन राष्ट्रपति द्वारा) हो सकती है। वर्तमान सदस्य संख्या 545 (530 राज्यों से, 13 संघ राज्य क्षेत्रों से, 2 मनोनीत) है। विशेषज्ञ: बीएल रैवाड़, सीकर 

सोमवार, 18 दिसंबर 2017

मौर्य वंश से जुडी भ्रांतियों का तर्कपूर्ण खण्डन

मौर्य वंश से जुडी भ्रांतियों का तर्कपूर्ण खण्डन
================================
मौर्यो के रघुवंशी क्षत्रिय होने के प्रमाण——–

महात्मा बुध का वंश शाक्य गौतम वंश था जो सूर्यवंशी क्षत्रिय थे।कौशल नरेश प्रसेनजित के पुत्र विभग्ग ने शाक्य क्षत्रियो पर हमला किया उसके
बाद इनकी एक शाखा पिप्लिवन में जाकर रहने लगी। वहां मोर पक्षी की अधिकता के कारण मोरिय कहलाने लगी।

बौद्ध रचनाओं में कहा गया है कि ‘नंदिन’(नंदवंश) के कुल का कोई पता नहीं चलता (अनात कुल) और चंद्रगुप्त को असंदिग्ध रूप से अभिजात कुल का बताया गया है।

चंद्रगुप्त के बारे में कहा गया है कि वह मोरिय नामक क्षत्रिय जाति की संतान था; मोरिय जाति शाक्यों की उस उच्च तथा पवित्र जाति की एक शाखा थी, जिसमें महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था। कथा के अनुसार, जब अत्याचारी कोसल नरेश विडूडभ ने शाक्यों पर आक्रमण किया तब मोरिय अपनी मूल बिरादरी से अलग हो गए और उन्होंने हिमालय के एक सुरक्षित स्थान में जाकर शरण ली। यह प्रदेश मोरों के लिए प्रसिद्ध था, जिस कारण वहाँ आकर बस जाने वाले ये लोग मोरिय कहलाने लगे, जिनका अर्थ है मोरों के स्थान के निवासी। मोरिय शब्द ‘मोर’ से निकला है, जो संस्कृत के मयूर शब्द का पालि पर्याय है।

एक और कहानी भी है जिसमें मोरिय नगर नामक एक स्थान का उल्लेख मिलता है। इस शहर का नाम मोरिय नगर इसलिए रखा गया था कि वहाँ की इमारतें मोर की गर्दन के रंग की ईंटों की बनी हुई थीं। जिन शाक्य गौतम क्षत्रियों ने इस नगर का निर्माण किया था, वे मोरिय कहलाए।

महाबोधिवंस में कहा गया है कि ‘कुमार’ चंद्रगुप्त, जिसका जन्म राजाओं के कुल में हुआ था (नरिंद-कुलसंभव), जो मोरिय नगर का निवासी था, जिसका निर्माण साक्यपुत्तों ने किया था, चाणक्य नामक ब्राह्मण (द्विज) की सहायता से पाटलिपुत्र का राजा बना।
महाबोधिवंस में यह भी कहा गया है कि ‘चंद्रगुप्त का जन्म क्षत्रियों के मोरिय नामक वंश में’ हुआ था (मोरियनं खत्तियनं वंसे जातं)। बौद्धों के दीघ निकाय नामक ग्रन्थ में पिप्पलिवन में रहने वाले मोरिय नामक एक क्षत्रिय वंश का उल्लेख मिलता है। दिव्यावदान में बिन्दुसार (चंद्रगुप्त के पुत्र) के बारे में कहा गया है कि उसका क्षत्रिय राजा के रूप में विधिवत अभिषेक हुआ था (क्षत्रिय-मूर्धाभिषिक्त) और अशोक (चंद्रगुप्त के पौत्र) को क्षत्रिय कहा गया है।

मौर्यो के 1000 हजार साल बाद विशाखदत्त ने मुद्राराक्षस ग्रन्थ लिखा।जिसमे चन्द्रगुप्त को वृषल लिखा।
वर्षल का अर्थ आज तक कोई सही सही नही बता पाया पर हो सकता है जो अभिजात्य न हो।
चन्द्रगुप्त क्षत्रिय था पर अभिजात्य नही था एक छोटे से गांव के मुखिया का पुत्र था।
अब इस ग्रन्थ को लिखने के भी 700 साल बाद यानि अब से सिर्फ 300 साल पहले किसी ढुंढिराज ने इस पर एक टीका लिखी जिसमे मनगढंत कहानी लिखी।

जबकि हजारो साल पुराने भविष्य पुराण में लिखा है कि मौर्यो ने विष्णुगुप्त ब्राह्मण की मदद से नन्दवंशयो का शासन समाप्त कर पुन क्षत्रियो की प्रतिष्ठा स्थापित की।

दो हजार साल पुराने बौद्ध और जैन ग्रन्थ और पुराण जो पण्डो ने लिखे उन सबमे मौर्यो को क्षत्रिय लिखा है।
1300 साल पुराने जैन ग्रन्थ कुमारपाल प्रबन्ध में चित्रांगद मौर्य को रघुवंशी क्षत्रिय लिखा है।

महापरिनिव्वानसुत में लिखा है कि महात्मा बुद्ध के देहावसान के समय सबसे बाद मे पिप्पलिवन के मौर्य आए ,उन्होंने भी खुद को शाक्य वंशी गौतम क्षत्रिय बताकर बुद्ध के शरीर के अवशेष मांगे,

एक पुराण के अनुसार इच्छवाकु वंशी मान्धाता के अनुज मांधात्री से मौर्य वंश की उतपत्ति हुई है।

इतने प्रमाण होने और आज भी राजपूतो में मौर्य वंश का प्रचलन होने के बावजूद सिर्फ 200-300 साल पुराने ग्रन्थ के आधार पर कुछ लोग मौर्यो को क्षत्रिय नही घोषित कर देते हैं।

ये वो हैं जिन्हें सही इतिहास की जानकारी नही है

हर ऑथेंटिक पुराण में मौर्य को क्षत्रिय सत्ता दोबारा स्थापित करने वाला वंश लिखा है
वायु पुराण विष्णु पुराण भागवत पुराण मत्स्य पुराण सबमें मौर्य वंश को सूर्यवँशी क्षत्रिय लिखा है।।

मत्स्य पुराण के अध्याय 272 में यह कहा गया है की दस मौर्य भारत पर शासन करेंगे और जिनकी जगह शुंगों द्वारा ली जाएगी और शतधन्व इन दस में से पहला मौरिया(मौर्य) होगा।
विष्णु पुराण की पुस्तक चार, अध्याय 4 में यह कहा गया है की “सूर्य वंश में मरू नाम का एक राजा था जो अपनी योग साधना की शक्ति से अभी तक हिमालय में एक कलाप नाम के गाँव में रह रहा होगा” और जो “भविष्य में क्षत्रिय जाती की सूर्य वंश में पुनर्स्थापना करने वाला होगा” मतलब कई हजारो वर्ष बाद।

इसी पुराण के एक दुसरे भाग पुस्तक चार, अध्याय 24 में यह कहा गया है की “नन्द वंश की समाप्ति के बाद मौर्यो का पृथ्वी पर अधिकार होगा, क्योंकि कौटिल्य राजगद्दी पर चन्द्रगुप्त को बैठाएगा।”

कर्नल टॉड मोरया या मौर्या को मोरी का विकृत रूप मानते थे जो वर्तमान में एक राजपूत वंश का नाम है।

महावंश पर लिखी गई एक टीका के अनुसार मोरी नगर के क्षत्रिय राजकुमारों को मौर्या कहा गया।

संस्कृत के विद्वान् वाचस्पति के कलाप गाँव को हिमालय के उत्तर में होना मानते हैं-मतलब तिब्बत में। ये ही बात भागवत के अध्याय 12 में भी कही गई है. “वायु पुराण यह कहते हुए प्रतीत होता है की वो(मारू) आने वाले उन्नीसवें युग में क्षत्रियो की पुनर्स्थापना करेगा।”
(खण्ड 3, पृष्ठ 325) विष्णु पुराण की पुस्तक तीन के अध्याय छः में एक कूथुमि नाम के ऋषि का वर्णन है।

गुहिल वंश के बाप्पा रावल के मामा चित्तौड़ के राजा मान मौर्य थे।
चित्तौड की स्थापना चित्रांगद मौर्य ने की थी।
कुमारपाल प्रबन्ध में 36 क्षत्रिय वंशो की सूची में मौर्य वंश का भी नाम है
गुजरात के जैन कवि ने चित्रांगद मौर्य को रघुवंशी लिखा था 7 वी सदी में।।

मौर्यो ने पुरे भारत और मध्य एशिया तक पर राज किया।दूसरे वंशो के राज्य उनके सामने बहुत छोटे हैं
कोई 100 गांव की स्टेट कोई 500 गांव की स्टेट वो सब मशहूर हो गए।
============================
चन्द्रगुप्त मौर्य का जीवन—–

चन्द्रगुप्त मोरिय के पिता
पिप्लिवंन के सरदार थे जो मगध के राजा नन्द के हमले में मारे गये।
ब्राह्मण चाणक्य का नन्द राजा ने अपमान किया जिसके बाद चाणक्य ने देश को शूद्र राजा के चंगुल से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया। एक दिन
चाणक्य ने चन्द्रगुप्त को देखा तो उसके भीतर छिपी प्रतिभा को पहचान
गया। उसने च्न्द्र्गुप्र के वंश का पता कर उसकी माँ से शिक्षा देने के लिए
चन्द्रगुप्त को अपने साथ लिया। फिर वो उसे तक्षिला ले गया जहाँ
चन्द्रगुप्त को शिक्षा दी गयी।

उसी समय यूनानी राजा सिकन्दर ने भारत
पर हमला किया।
चन्द्रगुप्त और चानक्य ने पर्वतीय राजा पर्वतक से मिलकर नन्द राजा पर
हमला कर उसे मारकर देश को मुक्ति दिलाई। साथ ही साथ
यूनानी सेना को भी मार भगाया। उसके बाद बिन्दुसार और अशोक राजा
हुए। सम्राट अशोक बौध बन गया।

अशोक के कई पुत्र हुए जिनमे महेंद्र कुनाल,जालोंक दशरथ थे
जलोक को कश्मीर मिला,दशरथ को मगध की गद्दी मिली।
कुणाल के पुत्र सम्प्रति को
पश्चिमी और मध्य भारत यानि आज का गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश
आदि मिला।
सम्प्रति जैन बन गया उसके बनाये मन्दिर आज भी राजस्थान में मिलते हैं, सम्प्रति के के वंशज आज के मेवाड़ उज्जैन इलाके में राज करते रहे।

पश्चिम भारत के मौर्य क्षत्रिय राजपूत माने गये। चित्तौड पर इनके राजाओ के नाम महेश्वर भीम
भोज धवल और मान थे।

मौर्य और राजस्थान——–
राजस्थान के कुछ भाग मौर्यों के अधीन या प्रभाव
क्षत्र में थे। अशोक का बैराठ का शिलालेख
तथा उसके उत्तराधिकारी कुणाल के पुत्र
सम्प्रति द्वारा बनवाये गये मन्दिर मौर्यां के
प्रभाव की पुश्टि करते हैं। कुमारपाल प्रबन्ध
तथा अन्य जैन ग्रंथां से अनुमानित है कि चित्तौड़
का किला व चित्रांग तालाब मौर्य राजा चित्रांग
का बनवाया हुआ है। चित्तौड़ से कुछ दूर
मानसरोवर नामक तालाब पर राज मान का,
जो मौर्यवशी माना जाता है, वि. सं. 770
का शिलालेख कर्नल टॉड को मिला, जिसमें
माहेश्वर, भीम, भोज और मान ये चार नाम
क्रमशः दिये हैं। कोटा के निकट कणसवा (कसुंआ)
के शिवालय से 795 वि. सं. का शिलालेख
मिला है, जिसमें मौर्यवंशी राजा धवल का नाम है।
इन प्रमाणां से मौर्यों का राजस्थान में अधिकार
और प्रभाव स्पष्ट हाता है।
चित्तौड़ के ही एक और मौर्य शासक धरणीवराह का भी नाम मिलता है

शेखावत गहलौत राठौड़ से पहले शेखावाटी क्षेत्र और मेवाड़ पर मौर्यो की सत्ता थी।शेखावाटी से मौर्यो ने यौधेय जोहिया राजपूतों को हटाकर जांगल देश की ओर विस्थापित कर दिया था।
पृथ्वीराज रासो में पृथ्वीराज चौहान के सामन्तों में भीम मौर्य और सारण मौर्य मालंदराय मौर्य और मुकुन्दराय मौर्य का भी नाम आता है।
ये मौर्य सम्राट अशोक के पुत्र सम्प्रति के वंशज थे।मौर्य वंश का ऋषि गोत्र भी गौतम है।

गहलौत वंशी बाप्पा रावल के मामा चित्तौड के मान मौर्य थे, बाप्पा रावल ने मान मौर्य से चित्तौड का किला जीत
लिया और उसे अपनी राजधानी बनाया।

इसके बाद मौर्यों की एक शाखा
दक्षिण भारत चली गयी और मराठा राजपूतो में मिल गयी जिन्हें आज मोरे मराठा कहा जाता है वहां इनके कई राज्य थे। आज भी मराठो में मोरे वंश उच्च कुल माना जाता है।

खानदेश में मौर्यों का एक लेख मिला है…जो ११ वी शताब्दी का है।जिसमे उल्लेख है के ये मौर्य काठियावाड से यहाँ आये….! एपिग्रफिया इंडिका,वॉल्यूम २,पृष्ठ क्रमांक २२१….सदर लेख वाघली ग्राम,चालीसगांव तहसील से मिला है….

एक शाखा उड़ीसा चली गयी ।वहां के राजा धरणीवराह के वंशज रंक उदावाराह के प्राचीन लेख में उन्होंने सातवी सदी में चित्तौड या चित्रकूट से आना लिखा है।

कुछ मोरी या मौर्य वंशी
राजपूत आज भी आगरा मथुरा निमाड़ मालवा उज्जैन में मिलते हैं। इनका गोत्र गौतम है। बुद्ध का गौत्र भी गौतम था जो इस बात का प्रमाण है कि मौर्य
और गौतम वंश एक ही वंश की दो शाखाएँ हैं,
===============================
मौर्य और परमार वंश का सम्बन्ध—–

13 वी सदी में मेरुतुंग ने स्थिरावली की रचना की थी
जिसमे उज्जैन के सम्राट गंधर्वसेन को जो विक्रमादित्य परमार के पिता थे उन्हें मौर्य सम्राट सम्प्रति का पौत्र लिखा था।
जिन चित्तौड़ के मौर्यो को भाट ग्रंथो में मोरी लिखा है वहां मोरी को परमार की शाखा लिख दिया।जबकि परमार नाम बहुत बाद में आया।उन्ही को समकालीन विद्वान रघुवंशी मौर्य लिखते है।
उज्जैन अवन्ति मरुभूमि तक सम्प्रति का पुरे मालवा और पश्चिम भारत पर राज था जो उसके हिस्से में आया था।इसकी राजधानी उज्जैन थी।इसी उज्जैन में स्थिरावली के अनुसार सम्प्रति मौर्य के पौत्र के पुत्र विक्रमादित्य ने राज किया जिन्हें भाट ग्रंथो में परमार लिखा गया।

परमार राजपूतो की उत्पत्ति अग्नि वंश से मानी जाती है परन्तु अग्नि से किसी की उत्पत्ति नही होती है. राजस्थान के जाने माने विद्वान सुरजन सिंंह झाझड, हरनाम सिंह चौहान के अनुसार परमार राजवंश मौर्य वंश की शाखा है.इतिहासकार गौरीशंकर ओझा के अनुसार सम्राट अशोक के बाद मौर्यो की एक शाखा का मालवा पर शासन था. भविष्य पुराण मे भी इसा पुर्व मे मालवा पर परमारो के शासन का उल्लेख मिलता है.

“राजपूत शाखाओ का इतिहास ” पेज # २७० पर देवी सिंंह मंडावा महत्वपूर्न सूचना देते है. लिखते है कि विक्रमादित्य के समय शको ने भारत पर हमला किया तथा विक्रमादित्य न उन्हेे भारत से बाहर खदेडा. विक्रमादित्य के वंशजो ने ई ५५० तक मालवा पर शासन किया. इन्ही की एक शाखा ने ६ वी सदी मे गढवाल चला गया और वहा परमार वंश की स्थापना की.

अब सवाल उठता है कि विक्रमादित्य किस वंश से थे? कर्नल जेम्स टाड के अनुसार भारत के इतिहास मे दो विक्रमादित्य आते है. पहला मौर्यवंशी विक्रमादित्य जिन्होने विक्रम संवत की सुरुआत की. दूसरा गुप्त वंश का चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य जो एक उपाधि थी..

मिस्टर मार्सेन ने “ग्राम आफ सर्वे “मे लिखा है कि शत्धनुष मौर्य के वंश मे महेन्द्रादित्य का जन्म हुआ और उसी का पुत्र विक्रमादित्य हुआ..

कर्नल जेम्स टाड पेज # ५४ पर लिखते है कि मौर्य तक्षक वंशी थे जो बाद मे परमार राजपूत कहलाये. अत: स्पष्ट हो जाता है कि परमार वंश मौर्य वंश की ही शाखा है.

कालीदास , अमरिसंह , वराहमिहिर,धनवंतरी, वररुिच , शकु आदि नवरत्न विक्रमाद्वित्य के दरबार को सुशोभित करते थे तथा इसी राजवंश मे जगत प्रिसद्ध राजा भोज का जन्म हुआ.

इसी आधार पर मौर्य और परमार को एक मानने के प्रमाण हैं।
अधिकतर पश्चिम भारत के मौर्य परमार कहलाने लगे और छोटी सी शाखा बाद तक मोरी मौर्य राजपूत कहलाई जाती रही और भाट इन्हें परमार की शाखा कहने लगे जबकि वास्तव में उल्टा हो सकता है।
कर्नल जेम्स टॉड ने भी चन्द्रगुप्त मौर्य को
परमार वंश से लिखा है।

चन्द्रगुप्त के समय के सभी जैन और बौध धर्म मौर्यों को शुद्ध सूर्यवंशी क्षत्रिय प्रमाणित करते है ।चित्तौड के मौर्य राजपूतो को पांचवी सदी में
सूर्यवंशी ही माना जाता था
==============================
मौर्य वंश आज राजपूतो में कहाँ गायब हो गया??????

मौर्य वंश अशोक के पोत्रो के समय दो भागो में बंट गया।
पश्चिमी भाग सम्प्रति मौर्य के हिस्से में आया।वो जैन बन गया था।उसकी राजधानी उज्जैन थी।उसके वंशजो ने लम्बे समय तक मालवा और राजस्थान में राज किया।

पूर्वी भाग के राजा बौद्ध बने रहे और पुष्यमित्र शुंग द्वारा मारे गए।

पश्चिमी भारत के मौर्य परमार राजपूतो के नाम से प्रसिद्ध हुए।

इनकी चित्तौड़ शाखा मौर्य ही कहलाती रही।
चित्तौड़ शाखा के ही वंश भाई सिंध के भी राजा थे।उनका नाम साहसी राय मौर्य था जिन्हें मारकर चच ब्राह्मण ने सिंध पर राज किया तब उनके रिश्ते के भाई चित्तौड़ से वहां चच ब्राह्मण से लड़ने गए थे जिसका जिक्र 8 वी सदी में लिखी चचनामा में मिलता है।

जब बापा रावल ने मान मोरी को हराकर चित्तौड़ से निकाल दिया तो यहाँ के मौर्य मोरी राजपूत इधर उधर बिखर गए—-

1-एक शाखा रंक उदवराह के नेतृत्व में उड़ीसा चली गयी।वहां के अधिकतर सूर्यवँशी आज उसी के वंशज होने का दावा करते हैं।

2-एक शाखा हिमाचल प्रदेश गयी और चम्बा में भरमोर रियासत की स्थापना की।इनके लेख में इन्हे 5 वी सदी के पास चित्तौड़ से आना लिखा है।ये स्टेट आज भी मौजूद है और इनके राजा को सूर्यवँशी कहा जाता है।इस शाखा के राजपूत अब चाम्बियाल राजपूत कहलाते हैं
https://en.m.wikipedia.org/wiki/Chambial

3-एक शाखा मालवा की और पहले से थी और आज भी निमाड़ उज्जैन और कई जिलो में शुद्ध मौर्य राजपूत मिलते हैं।
एक शाखा आगरा के पास 24 गाँव में है और शुद्ध मोरी राजपूत कहलाती है।
इस राठौर राजपूत ठिकाने की लड़की मौर्य राजपूत ठिकाने में ब्याही है
http://www.indianrajputs.com/view/maswadia

4-एक शाखा महाराष्ट्र चली गयी।उनमे खानदेश में आज भी मौर्य राजपूत हैं जबकि कुछ मराठा बन गए और मोरे मराठा कहलाते हैं।

5-एक शाखा गुजरात चली गयी और जमीन राज्य न रहने से राजपूतो में मिल गयी और कार्डिया कहलाती है।

वास्तव में मौर्य अथवा मोरी वंश एक शुद्ध सूर्यवंशी क्षत्रिय राजपूत वंश है जो आज भी राजपूत समाज का अभिन्न अंग है।
“============================
मौर्य मोरी वंश के गोत्र प्रवर आदि—
गोत्र–गौतम और कश्यप
प्रवर तीन–गौतम वशिष्ठ ब्राह्स्पत्य
वेद–यजुर्वेद
शाखा–वाजसनेयी
कुलदेव–खांडेराव
गद्दी–कश्मीर,पाटिलिपुत्र, चित्तौड़, उज्जैनी,भरमौर, सिंध,
निवास–आगरा, मथुरा, फतेहपुर सीकरी, उज्जैन, निमाड़, हरदा,इंदौर, खानदेश महाराष्ट्र ,तेलंगाना, गुजरात(karadiya में),हिमाचल प्रदेश,मेवाड़
सांस्कृतिक रिवाज–शुभ कार्यो में मोर पंख रखते हैं।
=============================

शनिवार, 30 सितंबर 2017

A to z GK and current affairs

A to z GK and current affairs


कौन सा देश कब आज़ाद हुआ महत्वपूर्ण जानकारी
=> भारत -> 15 अगस्त 1947,
=> पाकिस्तान -> 14 अगस्त 1947
=> अमेरिका -> 4 जुलाई 1776
=> बांग्लादेश -> 16 दिसम्बर 1971
=> अफगानिस्तान -> 27 मई 1919
=> इंडोनेशिया -> 17 अगस्त 1945
=> फिनलैंड -> 6 दिसम्बर 1917
=> सोमालिया -> 1 जुलाई 1960
=> केन्या -> 12 दिसम्बर 1963
=> फिलीपिंस -> 12 जून 1898
=> सूडान -> 1 जनवरी 1956
=> वियतनाम -> 2 सितम्बर 1969
=> मैक्सिको -> 16 दिसम्बर 1810
=> बर्मा (म्यांमार) -> 4 जनवरी 1948
=> मलेशिया -> 31 अगस्त
********************************
1. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 22 मार्च को
2. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है
उत्तर : वट (बरगद)
3. ‘एशिया की रोशनी’ किसे कहा जाता है ?
उत्तर : गौतम बुद्ध को
4. जापान की करेन्सी है
उत्तर : येन
5. अर्जुन पुरस्कार कब से प्रारंभ किया गया ?
उत्तर : 1961 से
6. `पंजाब का टैगोर’ किसे कहा जाता है ?
उत्तर : पूरन सिंह को
7. केंद्र-राज्य सम्बन्ध किस अनुसूची में है ?
उत्तर : 7वीं
8. भारत का लम्बा सुरंग कौन है ?
उत्तर : जवाहर सुरंग
9. ध्यानचंद स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर : लखनऊ
10. शेरशाह का मकबरा कहाँ स्थित है ?
उत्तर : सासाराम
11. हैदराबाद किस नदी के किनारे स्थित है ?
उत्तर : मुसी नदी
12. वायुयान के टायरों में गैस भरी जाती है
उत्तर : हिलियम गैस।
13. भारत के पहले मोबाइल ऑफ शोर ड्रीलिंग प्लेटफार्म का नाम क्या है ?
उत्तर : सागर सम्राट्
14. कैल्सियम कार्बाइड पर पानी गिराने से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है ?
उत्तर : एसीटिलीन गैस
15. चीन की सबसे पुरानी सभ्यता क्या है ?
उत्तर : हान
16. ‘फुकन कमीशन’ किससे सम्बन्धित है ?
उत्तर : तहलका कांड से
17. ‘डेड हीट’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?
उत्तर : घुड़दौड़ से
18. एयर इंडिया की प्रथम महिला पायलट कौन थी ?
उत्तर : हरप्रीत अहलूवालिया
19. ‘मैसूर एक्सप्रेस’ क्रिकेट के किस खिलाड़ी को कहा जाता है ?
उत्तर : श्रीनाथ को
20. बैंक नोट जारी करने वाला प्रथम देश कौन है ?
उत्तर : स्वीडन
21. उपनिषद् का फारसी में अनुवाद किस मुगल सम्राट के शासनकाल में हुआ था ?
उत्तर : शाहजहाँ के
22. गुर्जर-प्रतिहार वंश की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर : नागभट्ट ने
23. ‘चमत्कारी सचिन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर : लोकेश थानी
24. विश्व विलियर्ड्स जीतने वाला प्रथम भारतीय कौन हैं ?
उत्तर : विल्सन जॅान्स
25. क्रिकेट का प्रथम विश्वकप कब हुआ था ?
उत्तर : 1975 में
26. सात टापुओं का शहर किसे कहा जाता है ?
उत्तर : मुंबई को
27. आधुनिक युग की मीरा किसे कहा जाता है ?
उत्तर : महादेवी वर्मा
28. सीमेंट, बालु एवं जल का मिश्रण क्या कहलाता है ?
उत्तर : मोर्टर
29. श्रीलंका के घास के मैदान को क्या कहा जाता है ?
उत्तर : पटाना
30. ‘बेलिंगटन ट्रॅाफी’ किस खेल से सम्बन्धित है ?
उत्तर : नौकादौड़ से
31. नॅान-स्टिक रसोई के बर्तन पर परत चढ़ाई जाती है ?
उत्तर : टेफलॅान की
32. मरकत बनता है ?
उत्तर : बेरिलियम से
33. न्यूजीलैंड में उच्च पर्वतों से उतरने वाली गर्म एवं शुष्क हवा को क्या कहा जाता है ?
उत्तर : नारवेस्टर
34. अकबर के दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज कौन था ?
उत्तर : राल्फफिच
35. पुस्तक ‘मदर इंडिया’ के लेखक कौन है ?
उत्तर : कैपरीन मेयो
36. देश में इंटेलीजेंस ब्यूरो की स्थापना कब की गई थी ?
उत्तर : 1920 में
37. `बंकर’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?
उत्तर : पोलो से
38. बाटरलू किस देश में स्थित है ?
उत्तर : बेल्जियम में
39. उत्तरी ध्रुव तथ दक्षिणी ध्रुव की यात्रा करने वाला प्रथम भारतीय कौन हैं ?
उत्तर : अजीत बजाज
40. ‘पटाका’ किस देश की मुद्रा है ?
उत्तर : मकाऊ देश की
41. NAM (गुट निरपेक्ष आंदोलन) का पहला सम्मेलन 1961 में कहाँ स्थित था ?
उत्तर : बेलग्रेड में
42. किस दिन को अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में भारत में मनाया जाता है ?
उत्तर : 20 अगस्त को
43. अन्तराष्ट्रीय कंपनी ‘डी वियर्स’ किसके व्यापार से सम्बन्धित है ?
उत्तर : हीरों के व्यापार से
44. केन्द्रीय कॅाफी अनुसंधान संस्थान कहाँ अवस्थित है ?
उत्तर : बालेहोन्नूर (कर्नाटक)
45. वर्ष 1976 में आपात की उद्घोषणा के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?
उत्तर : फखरुद्दीन अली अहमद
46. क्लेयोपेट्रा किस देश की महारानी थी ?
उत्तर : मिस्र की
47. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जिन्हें भारत के राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त है
उत्तर : एम. हिदायतुल्ला
48. रूस का राष्ट्रीय खेल कौनसा है ?
उत्तर : शतरंज
49. वेरा मेंचिक कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
उत्तर : शतरंज
50. परिमार्जन नेगी किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
उत्तर : शतरंज से
51. परमवीर चक्र से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन हैं ?
उत्तर : मेजर सोमनाथ शर्मा
52. संसद द्वारा अपदस्थ किए जाने वाले प्रधानमंत्री थे ?
उत्तर : वी. पी. सिंह
53. पहली माक्सवादी क्रांति किस देश में हुई ?
उत्तर : रूस में
54. ‘नेफा’ किस राज्य का पुराना नाम है ?
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश का
55. अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
उत्तर : 2 अक्टूबर को
56. किस प्रदेश की सरकार द्वारा ‘अपनी धरती अपने लोग’ योजना संचालित की जा रही है ?
उत्तर : राजस्थान

लोकप्रिय उपनाम
(#Popular Nickname of Famous People)
युग पुरुष -----> महात्मा गाँधी
राष्ट्र पिता -----> महात्मा गाँधी
बापू -----> महात्मा गाँधी
बिहार केसरी -----> डा. श्री कृष्ण सिंह
शांति पुरुष -----> लाल बहादुर शास्त्री
लौह पुरुष ----> सरदार वल्लभ भाई पटेल
बादशाह खान -----> खान अब्दुल गफ्फार खां
सीमांत गाँधी ----> खान अब्दुल गफ्फार खां
नेताजी -----> सुभाष चन्द्र बोस
अजात शत्रु -----> डा. राजेन्द्र प्रसाद
महामना -----> मदन मोहन मालवीय
गुरु देव -----> रवीन्द्र नाथ टैगोर
राजर्षि -----> पुरुषोत्तम दास टंडन
गुरुजी -----> एम. एस. गोलवलकर
जननायक -----> कर्पूरी ठाकुर
लोक नायक -----> जय प्रकाश नारायण
दीन बन्धु -----> सी. एफ. एनड्रयूज
देश बन्धु -----> चित्तरंजनदास
पंजाब केसरी -----> लाला लाजपतराय
देश रत्न -----> डा राजेन्द्र प्रसाद
आंध्र केसरी -----> टी. प्रकाश
वयोवृद्ध पुरुष ------> दादा भाई नौरोजी
शेरे कश्मीर -----> शेख अब्दुल्लाह
बंग बन्धु -----> शेख मुजीबुर्रहमान
बंगाल केसरी -----> आशुतोष मुखर्जी
बिहार गाँधी ----> डा राजेन्द्र प्रसाद
लोक मान्य ----> बाल गंगाधर तिलक
जे. पी. -----> जय प्रकाश नारायण
माता बसंत ----> एनी बेसेंट
भारतीय राजनीति के भीष्मपितामह -----> दादा भाई नौरोजी
स्वर कोकिला ----> लता मंगेशकर
बिहार विभूति -----> डा.अनुग्रह नारायण सिंह
बाबूजी -----> जगजीवन राम
फ्यूहरर ------> हिटलर
महात्मा गाँधी के पांचवे पुत्र -----> जमना लाल बजाज
स्पैरो -----> मेजर जनरल राजेन्द्र सिंह
राजाजी ------> चक्रवर्ती राज गोपालाचारी
प्रियदर्शी ------> अशोक
तोता ए हिंद -----> आमिर खुसरो
तराना ए हिंद -----> ग़ालिब
उड़नपरी -----> पी. टी.उषा
मेडेन क्विन -----> एलिजाबेथ प्रथम
लाल पाल बाल ------>लाला लाजपतराय, बाल गंगाधर तिलक, विपिन चन्द्र पाल
बड़े साहब -----> डा. अनुग्रह नारायण सिंह
युग पुरुष -----> महात्मा गाँधी
राष्ट्र पिता -----> महात्मा गाँधी
बापू -----> महात्मा गाँधी
बिहार केसरी -----> डा. श्री कृष्ण सिंह
शांति पुरुष -----> लाल बहादुर शास्त्री
लौह पुरुष ----> सरदार वल्लभ भाई पटेल
बादशाह खान -----> खान अब्दुल गफ्फार खां
सीमांत गाँधी ----> खान अब्दुल गफ्फार खां
नेताजी -----> सुभाष चन्द्र बोस
अजात शत्रु -----> डा. राजेन्द्र प्रसाद
महामना -----> मदन मोहन मालवीय
गुरु देव -----> रवीन्द्र नाथ टैगोर
राजर्षि -----> पुरुषोत्तम दास टंडन
गुरुजी -----> एम. एस. गोलवलकर
जननायक -----> कर्पूरी ठाकुर
लोक नायक -----> जय प्रकाश नारायण
दीन बन्धु -----> सी. एफ. एनड्रयूज
देश बन्धु -----> चित्तरंजनदास
पंजाब केसरी -----> लाला लाजपतराय
देश रत्न -----> डा राजेन्द्र प्रसाद
आंध्र केसरी -----> टी. प्रकाश
वयोवृद्ध पुरुष ------> दादा भाई नौरोजी
शेरे कश्मीर -----> शेख अब्दुल्लाह
बंग बन्धु -----> शेख मुजीबुर्रहमान
बंगाल केसरी -----> आशुतोष मुखर्जी
बिहार गाँधी ----> डा राजेन्द्र प्रसाद
लोक मान्य ----> बाल गंगाधर तिलक
जे. पी. -----> जय प्रकाश नारायण
माता बसंत ----> एनी बेसेंट
भारतीय राजनीति के भीष्मपितामह -----> दादा भाई नौरोजी
स्वर कोकिला ----> लता मंगेशकर
बिहार विभूति -----> डा.अनुग्रह नारायण सिंह
बाबूजी -----> जगजीवन राम
फ्यूहरर ------> हिटलर
महात्मा गाँधी के पांचवे पुत्र -----> जमना लाल बजाज
स्पैरो -----> मेजर जनरल राजेन्द्र सिंह
राजाजी ------> चक्रवर्ती राज गोपालाचारी
प्रियदर्शी ------> अशोक
तोता ए हिंद -----> आमिर खुसरो
तराना ए हिंद -----> ग़ालिब
उड़नपरी -----> पी. टी.उषा
मेडेन क्विन -----> एलिजाबेथ प्रथम
लाल पाल बाल ------>लाला लाजपतराय, बाल गंगाधर तिलक, विपिन चन्द्र पाल
बड़े साहब -----> डा. अनुग्रह नारायण सिंह

आँवले मे कसैलापन - *टैनिन*
बादाम मे कडुवाहट - *एमाइलेडिन*
पपीता मे पीला रँग - *केरिक्जेन्थिन*
मिर्च मे चरपराहाट - *केप्सेसिन*
खीरे मे कडुवाहट - *कुकुर बिटेसिन*
करेले मे कडुवाहट - *मेमोर्डिकोसाइट*
टमाटर मे लाल रंग - *लाइकोपिन*
प्याज मे लाल रंग - *एन्थोसाइनिन*
प्याज मे पीला रंग - *क्वेरसिटीन*
हल्दी मे पीला रंग - *कुरकुमिन*
गाजर मे नारँगी रंग - *कैरोटिन*
बेल मे कडुवाहट - *मार्मोलोत्सिन*
पीपर मे कडुवाहट - *ओलिमोरेसिन*
मूली मे तीखापन - *आइसोसाइनेट*
शलजम मे चरपराहट - *कैल्शियम आँक्सलेट*
पीपर मे गंध - *ओलियोरेसिन*
आलू मे हरा रंग - *सोलेनिन*
मिर्च मे लाल रंग - *कैप्सेनथिन*
गाजर मे लाल रंग - *एन्थोसायनिन*
तिलहनों के तेल मे पीला रंग - *कैराटिनाइज्ड*

   ​​ *❒ pH मान [ pH value ]*
     ━━━━━━━━━━━━━━━━━━
1.जल का  pH मान कितना होता है = *7*

2 . दूध का PH मान कितना होता है  = *6.4*

3.सिरके  का PH कितना होता है = *3*

4.मानव रक्त का pH मान  = *7.4*

5. नीबू  के रस का pH मान = *2.4*

6 . NaCl का pH मान = *7*

7. pH पैमाने का पता किसने लगाया  = *सारेन्सन ने*

8. pH मूल्यांक क्या दर्शाता = *किसी घोल का अम्लीय  या क्षारीय होना*

9. अम्लीय घोल का pH मान कितना होता है = *7 से कम*

10. उदासिन घोल का pH मान = *7*

11. शराब का pH मान = *2.8*

12. किसी व्यक्ति के रक्त के pH मान में कितना परिवर्तन होने पर मत्यु हो जाती है = *0.2*

13. मानव मूत्र का pH मान = *4.8 - 8.4*

14. समुद्री जल का pH मान = *8.5*

15.आँसू का pH मान = *7.4*

16. मानव लार का pH मान = *6.5 - 7.5*

*[फल/फुल/सब्जी आदि का वैज्ञानिक नाम]*
.
1.मनुष्य---होमो सैपियंस
2.मेढक---राना टिग्रिना
3.बिल्ली---फेलिस डोमेस्टिका
4.कुत्ता---कैनिस फैमिलियर्स
5.गाय---बॉस इंडिकस
6.भैँस---बुबालस बुबालिस
7.बैल---बॉस प्रिमिजिनियस टारस
8.बकरी---केप्टा हिटमस
9.भेँड़---ओवीज अराइज
10.सुअर---सुसस्फ्रोका डोमेस्टिका
11.शेर---पैँथरा लियो
12.बाघ---पैँथरा टाइग्रिस
13.चीता---पैँथरा पार्डुस
14.भालू---उर्सुस मैटिटिमस कार्नीवेरा
15.खरगोश---ऑरिक्टोलेगस कुनिकुलस
16.हिरण---सर्वस एलाफस
17.ऊँट---कैमेलस डोमेडेरियस
18.लोमडी---कैनीडे
19.लंगुर---होमिनोडिया
20.बारहसिँघा---रुसर्वस डूवासेली
21.मक्खी---मस्का डोमेस्टिका
22.आम---मैग्नीफेरा इंडिका
23.धान---औरिजया सैटिवाट
24.गेहूँ---ट्रिक्टिकम एस्टिवियम
25.मटर---पिसम सेटिवियम
26.सरसोँ---ब्रेसिका कम्पेस्टरीज
27.मोर---पावो क्रिस्टेसस
28.हाथी---एफिलास इंडिका
29.डॉल्फिन---प्लाटेनिस्टा गैँकेटिका
30.कमल---नेलंबो न्यूसिफेरा गार्टन
31.बरगद---फाइकस बेँधालेँसिस
32.घोड़ा---ईक्वस कैबेलस
33.गन्ना---सुगरेन्स औफिसीनेरम
34.प्याज---ऑलियम सिपिया
35.कपास---गैसीपीयम
36.मुंगफली---एरैकिस हाइजोपिया
37.कॉफी---कॉफिया अरेबिका
38.चाय---थिया साइनेनिसस
39.अंगुर---विटियस
40.हल्दी---कुरकुमा लोँगा
41.मक्का---जिया मेज
42.टमाटर---लाइकोप्रेसिकन एस्कुलेँटम
43.नारियल---कोको न्यूसीफेरा
44.सेब---मेलस प्यूमिया/डोमेस्टिका
45.नाशपाती---पाइरस क्यूमिनिस
46.केसर---क्रोकस सैटिवियस
47.काजू---एनाकार्डियम अरोमैटिकम
48.गाजर---डाकस कैरोटा
49.अदरक---जिँजिबर ऑफिसिनेल
50.फुलगोभी---ब्रासिका औलिरेशिया
51.लहसून---एलियम सेराइवन
52.बाँस---बेँबुसा स्पे
53.बाजरा---पेनिसिटम अमेरीकोनम
54.लालमिर्च---कैप्सियम एनुअम
55.कालीमिर्च---पाइपर नाइग्रम
56बादाम---प्रुनस अरमेनिका
57.इलायची---इलिटेरिया कोर्डेमोमम
58.केला---म्यूजा पेराडिसिएका
59.मुली---रेफेनस सैटाइविस
60.जामुन---शायजियम क्यूमिनि

*Target Quiz Point*
✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
*200 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर के साथ*

1. मंडल कमीशन किस प्रधान मंत्रीके कार्यकाल में लागू हुआ ?
उत्तर - वी. पी मे सिंह

2. सार्स क्या है ?
उत्तर - विषाणु द्वारा फैलने रोग

3. भारत में हरित क्रांति के जनक है
उत्तर - एम. एस. स्वामीनाथन

4. श्वेत क्रांति का सम्बन्ध है ।
उत्तर - दुग्ध से

5. गोधरा कांड किस लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - रेलगाड़ी में लोगो को जलाये जाने के लिए

6. अंतिम मुगल शासक कौन था ?
उत्तर - बहादुर शाह जफर

7. सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया ?
उत्तर - राजा राम मोहन रॉय ।

8. OBC का फुल फार्म (Full Form) क्या है ।
उत्तर - Other Backward classes

9. SAIL क्यों प्रसिद्ध है ?
उत्तर - स्टील उत्पादन के लिए ।

10. डिमांड ड्राफ्ट को क्रास क्यों किया जाता है ?
उत्तर - ताकि भुगतान बैंक के खाते के द्वारा ही किया जा सके ।

11. पुष्कर मेल कहाँ लगता है ?
उत्तर - जयपुर

12. आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना कहाँ हुई थी ?
उत्तर - सिंगापुर

13. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है ।
उत्तर - सातवां

14. जाकिर हुसैन का सम्बन्ध है ।
उत्तर - तबला से

15. लाल बहादुर शास्त्री का समाधि स्थल है ।
उत्तर - विजय घाट

16. स्वेज नहर जोड़ती है ।
उत्तर - लाल सागर और भूमध्य सागर को

17. मसलो की रानी किसे कहते है ?
उत्तर - इलायची को

18. '][' का सूचक है।
उत्तर- पुल का

19. नाजीवाद के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर - हिटलर

20. 'दीन-ए-इलाही' धर्म किसने चलाया ?
उत्तर - अकबर ने

21. किसे 'गरीब नवाज़' खा जाता है ?
उत्तर - मुईनुद्दीन चिश्ती

22. क़ुतुब मीनार कहा है ?
उत्तर - दिल्ली में

23. पर्वत और पहाड़ के बीच की भूमि को कहते हैं ।
उत्तर - घाटी

24. सहरिया जनजाति पाई जाती है ।
उत्तर - राजस्थान में

25. मानचित्र में पर्वत और पहाड़ को दर्शाया जाता है ।
उत्तर- लाल रंग से

26. सिल्क (रेशम) का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ।
उत्तर - चीन

27. कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन था ?
उत्तर - नवाज शरीफ

28. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है ।
उत्तर - मोर

29. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर - 1885 ई.

30. कौन सी आकृति भूमिगत जल से बनी है ?
उत्तर - कार्स्टविडो

31. खरीफ फसल है ।
उत्तर - मक्का

32. बाजरे की फसल कब काटी जाती है ?
उत्तर - अक्टूबर-नवम्बर

33.एस्किमो के घर बने होते है ।
उत्तर - बर्फ के

34. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी ।
उत्तर - कलकत्ता

35. लाल त्रिकोड़ (∆) का सम्बन्ध किससे है ।
उत्तर - परिवार कल्याण से

36. कंटूर रेखा दर्शाती है ।
उत्तर - समुद्र तल से समान ऊचाई और आकार वाले स्थानों से

37. कावेरी नदी बहती है ।
उत्तर - दक्षिण में

38. महाभारत के रचयिता कौन हैं ।
उत्तर - वेदव्यास

39. श्रीलंका में कौन सी जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है ।
उत्तर - सिंहली

40. होलिका दहन के समय कौन सा अनाज जलाया जाता है ?
उत्तर - जौ

41. गांव के मेले में पंजीकरण शुल्क से किसे आय होती है ।
उत्तर - जिला परिषद को

42. 'खुदाई खिदमतगार' की स्थापना किसने की  ?
उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान ने

43. गंगा-यमुना नदी का संगम स्थल है ।
उत्तर - इलाहबाद में

44. हिमालय की सबसे उत्तरी पर्वत श्रेणियों को कहते है ।
उत्तर - हिमाद्रि

45. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
उत्तर - सिद्धार्थ

46. भारत की समुद्री सीमा लम्बी है ।
उत्तर - 7500 की. मी.

47. मेगस्थनीज किसका राजदूत था ?
उत्तर - सेल्युकस का

48. कथक कली किस राज्य का नृत्य है ?
उत्तर - केरल

49. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है ?
उत्तर - क्षिप्रा

50. दाल-बदल कानून कब पारित हुआ ?
उत्तर - 1985 ई. में

51.घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है?
उत्तर - राजस्थान

52. कौन सीमांत गांधी के नाम से जाने जाते है ।
उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान

53. मौर्य साम्राज्य में सर्वप्रथम किस शासक की राजधानी ' पतीली पुत्र' थी ?
उत्तर - चन्द्रगुप्त मौर्य

54. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ।
उत्तर - 10 दिसम्बर

55. कौन भारत का प्रमुख चाय उत्पादक देश है ।
उत्तर - असम

56. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की दूसरी महिला है ।
उत्तर - सन्तोष यादव

57. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ।
उत्तर - एनी बेसेंट

58. जिम कार्बेट पार्क कहा स्थित है ।
उत्तर - उत्तरांचल

59. सोमनाथ मन्दिर को किस मुसलमान अक्रमणकारी ने ध्वंस किया था ।
उत्तर - महमूद गजनवी

60. दादा साहब फाल्के पुरष्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति थे ।
उत्तर - देविका रानी

61. 'U.N.O' की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर -1945 ई. में

62. भारत किस वस्तु का सबसे ज्यादा निर्यात करता है ।
उत्तर - सूती कपड़े का

63. चना किस फसल के अन्तर्गत आता है ?
उत्तर - दलहन

64. भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन सा है ?
उत्तर - उत्तर रेलवे

65. देश के 12वें राष्ट्रपति थे ।
उत्तर - डॉ. अब्दुल कलाम

66. भारत के किस राज्य में रबर का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है ।
उत्तर - केरल

67. भांखड़ा नांगल बांध किस राज्य में है ?
उत्तर - पंजाब

68. महान पुरुष विरसा मुंडा किस राज्य से थे ?
उत्तर - झारखण्ड

69. भारतीय सेना के सर्वोच्च सेना कमांडर कौन है ?
उत्तर - राष्ट्रपति

70. रेलवे 'ब्रॉड-गेज' की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है।
उत्तर - 1.675 मी.

71. सेन्ट्रल रेलवे का कार्यालय कहां है?
उत्तर - मुम्बई में

72. भारत का 29वां राज्य कौन सा है?
उत्तर तेलंगाना

73. विश्व का विशालतम रेगिस्तान है ।
उत्तर - सहारा

74. भारत द्वारा प्रक्षेपित प्रथम उपग्रह है ।
उत्तर - आर्यभट्ट

75. ग्रामीण क्षेत्र में छोटे छोटे मामलो का निपटारा कौन करता है ।
उत्तर - अनुमंडलाधिकारी

76. भारत में सबसे ज्यादा स्वर्ण उत्पादन करने वाला राज्य है ।
उत्तर - कर्नाटक

77. डॉ. अब्दुल क़लाम सर्वाधिक किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हुए ?
उत्तर - विज्ञान

78. भारत में सर्वाधिक चावल उत्पादक राज्य है ।
उत्तर - पश्चिम बंगाल

79. परमाणु परीक्षण अधिकतर किस स्थान पर होता है ?
उत्तर - पोखरण

80. गीत गोविन्द के रचयिता कौन है ?
उत्तर - जयदेव

81. गौतम बुध के पिता का नाम है ।
उत्तर - शुधोधन

82. राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 12 जनवरी

83. ब्रिटिश द्वारा भारत में सर्व प्रथम बन्दरगाह कहाँ स्थापित की गई ?
उत्तर - सूरत

84. नेशनल डिफेन्स अकादमी कहाँ है ?
उत्तर - खड़गवासला

85. किसे विश्व का अपरिवर्तनीय नगर कहा जाता है ?
उत्तर - रोम

86. भारत का सर्वाधिक साक्षर राज्य है ।
उत्तर - केरल

87. भारत का सबसे लम्बा बांध है ।
उत्तर - हीराकुंड बांध

88. फतेहपुर सीकरी का निर्माण किसने करवाया ?
उत्तर - मुगल सम्राट अकबर

89. चन्द्रमा की सतह पर उतरने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ?
उत्तर - नील आर्मस्ट्रांग

90. भारत तेल क्षेत्र के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध स्थान है ।
उत्तर - डिगबोई-असम

91. जापान की राजधानी टोक्यो को किस उपनाम से जाना जाता है ?
उत्तर - ओसाका

92. हरिजन शब्द किसने दिया था ?
उत्तर - महात्मा गांधी

93. भारत में काफी अच्छी उपज कहा होती है ?
उत्तर - कर्नाटक में

94. 'कीकलि' नामक लोकनृत्य किस राज्य में प्रसिद्ध है ?
उत्तर - हरियाणा

95. 'गुगली' नामक शब्दावली किस खेल से है ?
उत्तर - क्रिकेट

96. सर्वाधिक कोयला उत्पादक राज्य कौन सा है ?
उत्तर - झारखण्ड

97. चारमीनार कहाँ स्थित है ?
उत्तर - हैदराबाद

98. भारत में मेट्रो सर्वप्रथम कहाँ चली ?
उत्तर - कलकत्ता

99. स्वर्ण मंदिर भारत के किस शहर में स्थित है ?
उत्तर - अमृतसर

100. राउरकेला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - लोहा

101. लूणी नदी किस राज्य में बहती है ?
उत्तर - राजस्थान

102. विश्व में अभ्रक का प्रमुख उत्पादक देश है ।
उत्तर - भारत

103. सांताक्रूज हवाई अड्डा कहाँ है ?
उत्तर - मुम्बई

104. भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फ़िल्म कौन थी ?
उत्तर - झांसी की रानी

105. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर - के. सी. नियोगी

106. भारत में गरीबी रेखा से नीछे रहने वाले सर्वाधिक किस राज्य में है ?
उत्तर - उड़ीसा

107. काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त मणि जाती है ?
उत्तर - कपास

108. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 1 दिसम्बर

109. कोका-कोला कम्पनी का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर - एटलांटा

110. लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र होनी चाहिए ।
उत्तर - 25 वर्ष

111. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 8 मार्च

112. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
उत्तर - मांडला में

113. भारत का परमाणु रिएक्टर का ध्रुव कहाँ स्थित है ?
उत्तर - ट्राम्बे

114. 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' कहाँ स्थित है ?
उत्तर - न्यूयार्क में

115. 'रेड क्वायर' कहाँ स्थित है ?
उत्तर - मास्को में

116. आस्वान बांध किस नदी बना है ?
उत्तर - नील नदी पर

117. 'पेंटागन' क्या है ?
उत्तर - अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय

118. नर्मदा नदी का उद्गम स्थान है ।
उत्तर - अमरकंटक

119. किसी पिन(PIN) कोड का प्रथम अंक कहलाता है ।
उत्तर - डाकघर से सम्बंधित पोस्टल जॉन की संख्या

120. कौन सी जल-संयोगी यूरोप को अफ्रीका से अलग करती है ?
उत्तर - जिब्राल्टर

121. भारत में न्हावासेवा बन्दरगाह स्थित है ।
उत्तर - मुम्बई के पास

122. कौन सा बन्दरगाह पश्चिमी तट पर है ?
उत्तर - पाराद्वीप

123. भारत में टिन कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर - हजारीबाग (झारखण्ड)

124. शिवा जी को औरंगजेब का बन्दी किस राजदूत ने बनाया ?
उत्तर - राजा जयसिंह

125. राजस्थान की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ के पास राखी भेजकर बहादुर शाह के विरुद्ध सहायता की याचना की थी?
उत्तर - रानी कर्णावती

126. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर - नर्मदा नदी पर

127. राजस्थान में रेल वेगन का कारखाना (CIMMCO) कहाँ स्थित है ?
उत्तर - भरतपुर में

128. स्वतन्त्रता से पूर्व भारत में कुल देसी रियासते थीं ।
उत्तर - 562

129. ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम कब पारित किया था ?
उत्तर - जुलाई 1947

130. भारत विभाजन परिषद के अध्यक्ष लार्ड माउंटबेटेन ने भारत विभाजन की घोषणा कब की थी ?
उत्तर - 3 जून 1947 को

131. द्विराष्ट्र की बात सर्वप्रथम किसने किसने की थी ?
उत्तर - मुहम्मद ईकबाल ने

132. 'फरवार्ड ब्लॉक' की स्थापना किसने की थी?
उत्तर - सुभाष चन्द्र बोस ने

133. गांधी जी के विरोध के बाद भी किसको कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया ?
उत्तर - सुभाष चन्द्र बोस को

134. 13, अप्रैल 1919 को अमृतसर में हुआ जलियाला वाला बाग हत्याकांड किसकी गिरफ़्तारी के विरोध में हुआ ?
उत्तर - सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू

135. सन् 1885 में व्योमकेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में भारतीय राष्टीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेसन कहाँ हुआ था ?
उत्तर - मुम्बई

136. सन् 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा किसने की थी ?
उत्तर - लार्ड कर्जन ने

137. लोकसभा के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु सीमा है ।
उत्तर - 25 वर्ष

138. किस शासक ने  सम्राट हर्षवर्धन को पराजित किया था ?
उत्तर - पुलकेशिन द्वितीय ने

139. हिन्दू विधि को किसने सर्वप्रथम सहिंताबद्ध किया ?
उत्तर - मनु ने

140. मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
उत्तर - रंगून

141. भारत में कलर लाईट सिग्नलिंग की सुरुआत किस वर्ष की गई ?
उत्तर - 1928 ई. में

142. प्लासी की लड़ाई लार्ड क्लाइव ने किसको हराया था ?
उत्तर - सिराजुद्दौला को

143. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की मांग कब की थी ?
उत्तर - 1929 में

144. काजीरंगा अभ्यारण्य किसलिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - एक सींग वाले गैंडे के लिए

145. किस नगर में भारतीय प्रामाणिक समय तथा स्थानीय समय समान है ?
उत्तर - इलाहबाद

146. नृत्यांगना सोनल मानसिंह किस नृत्य से सम्बंधित है ?
उत्तर - भरतनाट्यम से

147. मुस्लिम लीग ने 'मुक्ति दिवस' कब मनाया था ?
उत्तर - 1929 में
rajat 9536004200

148. 'क्युबिज्म' का चित्रण पद्धति का अविष्कार किसने किया ?
उत्तर - पाब्लो पिकासो ने

149. जापान का नागासाकी नगर किस द्वीप पर स्थित है ?
उत्तर - क्यूशू

150. होर्मुज जल सन्धि किन दो देशो को अलग करती है ?
उत्तर - ईरान व ओमान को

151. राज्यसभा की पहली बैठक किस वर्ष सम्पन्न हुई थी ?
उत्तर - 1952 में

152. कैगा में होता है ।
उत्तर - नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन

153. संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञानं एवं संस्कृत संगठन (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर - पेरिस में

154. प्रशासनिक दृष्टी से अब भारत कितने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशो में विभाजित है ?
उत्तर - 29 राज्य एवं 7 केंद्रशासित प्रदेश

155. पैगोडा क्या है ?
उत्तर - बौद्ध मन्दिर

156. जोरास्ट्रियन कहलाते है ।
उत्तर - अग्निपूजक जाती के लोग

157. किसको 'लैंड ऑफ़ गोल्डन पैगोडा' कहा जाता है ?
उत्तर - म्यांमार (बर्मा) को

158.हुमायूँ नामा किसकी रचना है ?
उत्तर - गुलबदन बेगम

159. वर्तमान में भारत के रेलमार्ग की कुल लम्बाई है ।
उत्तर - 64640 की. मी.

160. पश्चिमी और पूर्वी घाट कहाँ मिलती है ?
उत्तर - पालघाट पर

161. हड़प्पा सभ्यता के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए थे ?
उत्तर - नागार्जुन कोंडा

162. मानवाधिकार पुरस्कार प्रथम प्राप्त कर्त्ता कौन थे ?
उत्तर - नेल्सन मण्डेला

163. भारत में मसालों का प्रदेश किसे खा जाता है ?
उत्तर - केरल

164. भारतीय थल सेना कितने कमांडो में संगठित है ?
उत्तर - पांच

165. '10-डाउनिंग स्ट्रीट' है ।
उत्तर - इंग्लॅण्ड के प्रधानमंत्री का निवास

166. कोलम्बिया (अमेरिकी स्पेश शटल ) दुर्घटना में मृत कल्पना चावला मूल रूप से कहाँ की रहने वाली थी ?
उत्तर - हरियाणा

167 . 0 देशान्तर जो ग्रीनविच से होकर गुजरता है ।
उत्तर - प्रमुख याम्योत्तर 

168- गरसोप्पा जल-प्रपात किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर - शरावती

169. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समीति के सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
उत्तर - 7

170. 1924 में 'हिंदुस्तान रिपुब्लिकन एसोसिएशन' की स्थापना किसने की ?
उत्तर - शचीन्द्रनाथ सान्याल

171. ऋग्वैदिक काल में ब्राह्मणों के प्रमुख देवता थे ।
उत्तर - सोम

172. 'ग्रीन पीस' क्या है ?
उत्तर - पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा एक अंतर्राष्ट्रीय सन्गठन

173. भुवनेश्वर, पुरी तथा पिलानी के मन्दिर किस शैली में निर्मित है ?
उत्तर - नागर

174. भारत में हीरा किस राज्य में पाया जाता है ?
उत्तर - मध्य प्रदेश

175. देश की प्रथम आई. एस. ओ.-9001 का सम्मान पाने वाली रेलगाड़ी का नाम है ।
उत्तर - भोपाल एक्सप्रेस

176.'थर्ड आई' शब्द किस खेल से सम्बंधित है ?
उत्तर - क्रिकेट

177. भारत दक्षिणतम बिंदु ' इंदिरा प्वाइंट' कहाँ स्थित है ?
उत्तर - बड़ा निकोबार द्वीप समूह

178. ग्लोब पर दो स्थानों की न्यूनतम दूरी होती है ?
उत्तर - प्रधान देशान्तर पर

179. किस जनजाति में ऋतु प्रवास का प्रचलन है ?
उत्तर - भूटिया

180. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर - जी. वी. मावलंकर

181. जैन धर्म के त्रिरत्न है ।
उत्तर -  सम्यक विकास, सम्यक् आचरण, सम्यक् विचार

182. भारतीय नौसेना की स्थापना कोचीन में कब हुई थी ?
उत्तर - जनवरी 1969 ई. में

183. यामिनी कृणामूर्ति का किस नृत्य से सम्बन्ध है ?
उत्तर - भारतनाट्यम नृत्य से

184. फ़ोर्ब्स किस ग्रह का उपग्रह है ?
उत्तर - मंगल

185. उरी जल विद्युत् परियोजना किस राज्य में है ?
उत्तर - जम्मू कश्मीर

186. लोसांग उत्सव किस देश में मनाया जाता है ?
उत्तर - ताईवान में

187. पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
उत्तर - पत्रकारिता

188. विश्व में पर्यटन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ।
उत्तर - 27 सितम्बर

189. उग्रवादी क्रांतिकारियों की प्रथम वृहत-स्तरीय कार्यवाई 'बड़ा डकैती' किससे सम्बन्ध है?

उत्तर - पूर्वी बंगाल

190. मशहूर यूरोपीय यात्री बर्नियर पेशे से क्या था ?
उत्तर - चिकित्सक

191. क़ुतुब मीनार का पूर्ण निर्माण कार्य का श्रेय किसे दिया जाता है ?
उत्तर - इल्तुमिश को

192. मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक कौन था ?
उत्तर - मुहम्मद शाह

193. जहांगीर की मृत्यु होने पर शाहजहाँ को गद्दी प्राप्त करने में सबसे बड़ा बधक कौन था ?
उत्तर - शहरयार

194. चालुक्यों की राजधानी कहाँ थी ?
उत्तर - वातापि

195. भारत में दशमलव प्रणाली का अविष्कार किस काल में हुआ ?
उत्तर - गुप्त कल

196. बौद्ध धर्म 'हीनयान' तथा 'महायान' दो स्पष्ट एवं स्वतन्त्र सम्प्रदयों में किस बौद्ध संगीति के समय विभक्त हो गया ?
उत्तर - चतुर्थ

197. पूर्वी और पश्चिमी घाट का मिलन बिंदु है ?
उत्तर - नीलगिरि की पहाड़ियाँ

198. भारत में सबसे लम्बी अवधि तक सेवा करने वाले मुख्यमन्त्री कौन थे ?
उत्तर - ज्योति बसु

199. माउन्ट आबू में दिलवाड़ा मन्दिर किस धर्म का है ?
उत्तर - जैन मन्दिर

200. कौन सा महाद्वीप श्वेत महाद्वीप कहलाता है ?
उत्तर - एन्टार्कटिकॉ। 

*कंपीटेंट कैरियर्स दलसिंहसराय*

*संसार की स्थानीय पवने*

लू की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
लू किस स्थान पर चलती है
Ans : उत्तरी भारत-पाकिस्तान
हबूब की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म
हबूब किस स्थान पर चलती है
Ans : सूडान
चिनूक या Snow Eater की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
चिनूक या Snow Eater किस स्थान पर चलती है
Ans : रॉकी पर्वत
मिस्ट्रलकी प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी
मिस्ट्रल किस स्थान पर चलती है
Ans : स्पेन-फ्रांस
हरमट्टन की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
हरमट्टन किस स्थान पर चलती है
Ans : पश्चिम अफ्रीका
सिरोको की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
सिरोको किस स्थान पर चलती है
Ans : सहारा मरूस्थल
सिमून की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
सिमून किस स्थान पर चलती है
Ans : अरब मरूस्थल
बोरा की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी व शुष्क
बोरा किस स्थान पर चलती है
Ans : इट्ली, हंगरी
ब्किजर्ड की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी
ब्किजर्ड किस स्थान पर चलती है
Ans : टुण्ड्रा प्रदेश
लेवेंटर की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी
लेवेंटर किस स्थान पर चलती है
Ans : स्पेन
ब्रिक फील्डर की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
ब्रिक फील्डर किस स्थान पर चलती है
Ans : ऑस्ट्रेलिया
फ्राइजेम की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी
फ्राइजेम किस स्थान पर चलती है
Ans : ब्राजील
पापागयो की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी व शुष्क
पापागयो किस स्थान पर चलती है
Ans : मैक्सिको
खमसिन की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
खमसिन किस स्थान पर चलती है
Ans : मिस्त्र
सोलानो की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व आर्द्रतायुक्त
सोलानो किस स्थान पर चलती है
Ans : सहारा
पुनाज की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी व शुष्क
पुनाज किस स्थान पर चलती है
Ans : एण्डीज पर्वत
पुर्गा की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी
पुर्गा किस स्थान पर चलती है
Ans : साइबेरिया
नॉवेंस्टर की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म
नॉवेंस्टर किस स्थान पर चलती है
Ans : न्यूजीलैण्ड
सांता एना की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
सांता एना किस स्थान पर चलती है
Ans : कैलीफोर्निया
शामल की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
शामल किस स्थान पर चलती है
Ans : इराक,ईरान
जोण्डा की प्रकृति कैसी होती है
Ans : गर्म व शुष्क
जोण्डा किस स्थान पर चलती है
Ans : अर्जेंटीना
पैम्पेरो की प्रकृति कैसी होती है
Ans : ठण्डी
पैम्पेरो किस स्थान पर चलती है
Ans : पम्पास मैदान

Q1. घडी के अन्दर रात मे चमकने वाला पदारथ क्या है
Ans = रेडियम

Q2. थमार्र्मीटर् मे चम्क्ने वाला पदार्थ क्या है
Ans = पारा

Q3. कौन सी गैस सूघने पर आदमी ह्सने लगता है ?
Ans = नाइट्र्स आक्साइड (NO2)

Q4. मनुष्य के ऑसू मे क्या पाया जाता है ?
Ans = सोडीयम क्लोराइड

Q5. पीने के पानी मे कौनसी गैस मिलाते है ?
Ans = क्लोरिन (CL)

Q6. बिजली के हीटर मे किस धातू का तार होता है ?
Ans = नाइक्रोम का तार

Q7. पानी किस गैस से मिलकर बनता है ?
Ans = हाइड्रोजन और आक्सीजन

Q8. किस ग्रह को इवनिग स्टार (शाम का तारा ) कहते
है ?
Ans = शुक्र ग्रह

Q9. किस ग्रह को रेड स्टार (लाल तारा) कहते है ?
Ans = मंगल ग्रह

Q10. पेङ की पत्तियो का र्ग हरा क्यो होत है ?
Ans = क्लोरोफिल के कारण

Q11. मनुष्य के शरीर मे कुल कितनी हडियॉ होती है ?
Ans = (206) और बच्चे में 300

Q12. आग मे कौन सा पदर्थ नही जलता है ?
Ans = एसबेस्ट्स

Q13. सबसे कठोर धातु कौन सी होती है ?
Ans = हीरा

Q14. कौनसा पदार्थ पानी मे जलता है ?
Ans = सोडियम

Q15. सबसे जहरीला पदार्थ कौन से होता है ?
Ans = रेडियम

Q16. किन-किन धातुओ को मिलाकर पीतल बनाते है ?
Ans = तांबा व जस्ता

Q17. किन - किन धातुओ को मिलाकर चुम्बक बनता है ?
Ans = अल्यूमिनियम व निकल

Q18. कौनसी गैस हवा मे जलती है ?
Ans = कार्बन मोनिऑक्साइड

Q19. वायुमण्डल मे कौनसी गैस नही है ?
Ans = क्लोरीन

Q20. कौनसा पदार्थ जो केवल हमारे देश मे
पाया जाता है ?
Ans = अभ्रक

Q21. बर्फ पानी मे क्यो तैरता है ?
Ans = इसका सापेछित गुरुत्व/घनत्व पानी के गुरुत्व/घनत्व से
कम होता है !!

प्रमुख युद्ध:-

1. तराइन का प्रथम युद्ध (The First Battle of Tarain) 1191 ई.
किसके बीच : मोहम्मद गोरी व पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ जिसमें पृथ्वीराज चौहान की विजय हुई।

2. तराइन का द्वितीय युद्ध (Second Battle of Tarain) 1192 ई.
किसके बीच : मोहम्मद गोरी व पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ जिसमें मोहम्मद गौरी की विजय हुई।

3. रणथम्भौर का युद्ध (Battle of Ranthambore) 1301 ई.
किसके बीच : हम्मीर चौहान और अलाउद्दीन खिलजी के बीच युद्ध हुआ जिसमें अलाउद्दीन खिलजी की विजय हुई।

4. चित्तौड़ का युद्ध (Battle of Chittor) 1303 ई.
किसके बीच : रतन सिंह व अलाउद्दीन खिलजी के बीच युद्ध हुआ जिसमें अलाउद्दीन खिलजी की विजय हुई।

5. सारंगपुर का युद्ध (Battle of Sarangpur) 1437 ई.
किसके बीच : महाराणा कुम्भा व महमूद खिलजी के बीच युद्ध हुआ जिसमें महाराणा कुम्भा ​की विजय हुई।

6. गागरोन का युद्ध (Battle of Gagron) 1518 ई.
किसके बीच : राणा सांगा व महमूद खिलजी II के बीच युद्ध हुआ जिसमें राणा सांगा की विजय हुई।

7. खातौली का युद्ध (Battle of Khatoli) 1519 ई.
किसके बीच : राणा सांगा व इब्राहिम लोदी के बीच युद्ध हुआ जिसमें राणा सांगा की विजय हुई।
8. खानवा का युद्ध (Battle of Khanwa) 1527 ई.
किसके बीच : बाबर व राणा सांगा के बीच युद्ध हुआ​ जिसमें बाबर की विजय हुई।

9. सामेल (जौतारण) का युद्ध (Battle of Sammel) 1544 ई.
किसके बीच : मालदेव तथा शेरशाह सूरी के बीच युद्ध हुआ जिसमें शेरशाह सूरी की विजय हुई।

10. हरमाड़ा का युद्ध (Battle of Harmada) 25 जनवरी, 1557
किसके बीच : हाजी खाँ और राणा उदय सिंह के बीच युद्ध हुआ जिसमें हाजी खाँ की विजय हुई।

11. हल्दी घाटी का युद्ध (Battle of Haldighati) 21 जून, 1576 ई.
किसके बीच : अकबर और महाराणा प्रताप के बीच युद्ध हुआ जिसमें अकबर की विजय हुई।

12. दौराई का युद्ध (अजमेर के निकट) (Battle of Dorayi) 14 मार्च, 1659
किसके बीच : औरंगजेब व दाराशिकोह के बीच युद्ध हुआ जिसमें औरंगजेब की विजय हुई।

13. मानपुर का युद्ध (Battle of Manpur) 3 मार्च, 1748
किसके बीच : ईश्वर सिंह व अहमदशाह अब्दाली के बीच युद्ध हुआ जिसमें ईश्वर सिंह की विजय हुई।

14. बगरु का युद्ध (Battle of Bagru) मार्च 1748
किसके बीच : ईश्वर सिंह व माधोसिंह के बीच युद्ध हुआ जिसमें माधोसिंह की विजय हुई।

15. पीपाड़ का युद्ध (Battle of Pipad) 24 अप्रैल, 1750
किसके बीच : बख्तसिंह व रामसिंह के बीच युद्ध हुआ जिसमें रामसिंह की विजय हुई।

16. कामा का युद्ध (Battle of Kama) 27 फरवरी, 1768
किसके बीच : माधोसिंह व जवाहरसिंह के बीच युद्ध हुआ जिसमें माधोसिंह की विजय हुई।

भारत के प्रमुख युद्ध:- 

1. हाईडेस्पीज का युद्ध (Battle of the Hydaspes) समय : 326 ई.पू.
किसके बीच – सिकंदर और पंजाब के राजा पोरस के बीच हुआ, जिसमे सिकंदर की विजय हुई।
2. कलिंग की लड़ाई (Kalinga War) समय : 261 ई.पू.
किसके बीच – सम्राट अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया। युद्ध के रक्तपात को देखकर उसने युद्ध न करने की कसम खाई।
3. सिंध की लड़ाई (समय : 712 ई.)
किसके बीच – मोहम्मद कासिम ने अरबों की सत्ता स्थापित की।
4. तराईन का प्रथम युद्ध (Battles of Tarain) समय : 1191 ई.
किसके बीच – मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ, जिसमे चौहान की विजय हुई।
5. तराईन का द्वितीय युद्ध (2nd Battles of Tarain) समय : 1192 ई.
किसके बीच – मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ, जिसमे मोहम्मद गौरी की विजय हुई।
6. चंदावर का युद्ध (Battle of Chandawar) समय : 1194 ई.
किसके बीच – इसमें मुहम्मद गौरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया।
7. पानीपत का प्रथम युद्ध (First Battle of Panipat ) समय : 1526 ई.
किसके बीच – मुग़ल शासक बाबर और इब्राहीम लोधी के बीच।
8. खानवा का युद्ध (Battle of Khanwa) समय : 1527 ई.
किसके बीच – बाबर ने राणा सांगा को पराजित किया।
9. घाघरा का युद्ध (Battle of Ghagra) समय : 1529 ई.
किसके बीच – बाबर ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों को हराया।
10. चौसा का युद्ध (Battle of Chausal) समय : 1539 ई.
किसके बीच – शेरशाह सूरी ने हुमायु को हराया
11. कन्नौज /बिलग्राम का युद्ध (Battle of Kanauj or Billgram) समय : 1540 ई.
किसके बीच – एकबार फिर से शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया व भारत छोड़ने पर मजबूर किया।
12. पानीपत का द्वितीय युद्ध (Second Battle of Panipat) समय : 1556 ई.
किसके बीच – अकबर और हेमू के बीच।
13. तालीकोटा का युद्ध (Battle of Tallikota) समय : 1565 ई.
किसके बीच – इस युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गय।
14. हल्दी घाटी का युद्ध (Battle of Haldighati) समय : 1576 ई.
किसके बीच – अकबर और राण

ा प्रताप के बीच, इसमें राणा प्रताप की हार हुई।
15. प्लासी का युद्ध (Battle of Plassey) समय : 1757 ई.
किसके बीच – अंग्रेजो और सिराजुद्दौला के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नीव पड़ी।
16. वांडीवाश का युद्ध (Battle of Wandiwash) समय : 1760 ई.
किसके बीच – अंग्रेजो और फ्रांसीसियो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियो की हार हुई।
17. पानीपत का तृतीय युद्ध (Third Battle of Panipat)  समय : 1761 ई.
किसके बीच – अहमदशाह अब्दाली और मराठो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियों की हार हुई।
18. बक्सर का युद्ध (Battle of Buxar) समय : 1764 ई.
किसके बीच – अंग्रेजो और शुजाउद्दौला, मीर कासिम एवं शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई।
19. प्रथम मैसूर युद्ध (समय : 1767-69 ई.)
किसके बीच – हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जिसमे अंग्रेजो की हार हुई।
20. द्वितीय मैसूर युद्ध (समय : 1780-84 ई.)
किसके बीच – हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जो अनिर्णित छूटा।
21. तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध (समय : 1790 ई.)
किसके बीच – टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई संधि के द्वारा समाप्त हुई।
22. चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध (समय : 1799 ई.)
किसके बीच – टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच, टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन हुआ।
23. चिलियान वाला युद्ध (समय : 1849 ई.)
किसके बीच – ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमे सिखों की हार हुई।
24. भारत चीन सीमा युद्ध (समय : 1962 ई.)
किसके बीच – चीनी सेना द्वारा भारत के सीमा क्षेत्रो पर आक्रमण। कुछ दिन तक युद्ध होने के बाद एकपक्षीय युद्ध विराम की घोषणा। भारत को अपनी सीमा के कुछ हिस्सों को छोड़ना पड़ा।
25. भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistani War) समय : 1965 ई.
किसके बीच – भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। भारत पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता हुआ।
26. भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistani War) समय : 1971 ई.
किसके बीच – भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। फलस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतन्त्र देश बना।
27. कारगिल युद्ध (Kargil War) समय : 1999 ई.
किसके बीच – जम्मू एवं कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्रो में पाकिस्तानी घुसपैठियों को लेकर हुए युद्ध में पुनः पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और भारतीयों को जीत मिली।

विश्व के प्रमुख युद्ध

1. मैराथन का युद्ध (490 ईसा पूर्व)
– ईरानियों एवं यूनानियों के बीच युद्ध हुआ।

2. हेस्टिंग्स का युद्ध (वर्ष 1066 ई.)
– नारमैंडी के ड्यूक विलियम तथा इंग्लैंड के राजा हेराल्ड द्वितीयकहाँ हुआ था ?
- कुण्डलवन (कश्मीर) के बीच युद्ध हुआ।

3. शतवर्षीय युद्ध (वर्ष 1346 ई.)
– अंग्रेजों एवं फ्रांसीसियों के बीच युद्ध हुआ।

4. गुलाबों को युद्ध (वर्ष 1455-1485 ई.)
– लंकाशायर और यार्कशायर के बीच युद्ध हुआ।

5. आंग्ल-स्पेन युद्ध (वर्ष 1588 ई.)
– अंग्रेजों एवं स्पेन के बीच युद्ध हुआ।

6. गिब्राल्टर बे का युद्ध (वर्ष 1607 ई.)
– डचों तथा स्पेन एवं पुर्तगाल के बीच युद्ध हुआ।

7. सप्तवर्षीय युद्ध (वर्ष 1756-1763 ई.)
– ब्रिटेन एवं प्रशिया तथा ऑस्ट्रिया एवं फ्रांस के बीच युद्ध हुआ।

8. बंकर हिल का युद्ध (वर्ष 1775 ई.)
– अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई थी।

9. सरतोगा का युद्ध (वर्ष 1777 ई.)
– अमेरिकियों एवं अंग्रेजों के बीच युद्ध हुआ।

10. पिरामिड का युद्ध (वर्ष 1798 ई.)
– मिस्र के शासक ममेलुक एवं नेपोलियन के बीच युद्ध हुआ।

11. नील नदी का युद्ध (वर्ष 1798 ई.)
– ब्रिटेन एवं फ्रांस के बीच युद्ध हुआ।

12. ट्रेफलगर का युद्ध (वर्ष 1805 ई.)
– ब्रिटेन एवं फ्रांस के बीच युद्ध हुआ।

13. नेपोलियन का युद्ध (वर्ष 1803-1815)
– नेपोलियन प्रथम एवं यूरोपीय देशों के बीच युद्ध हुआ।

14. वाटरलू का युद्ध (वर्ष 1815 ई.)
– वेलिंगटन एवं बलुचर की संयुक्त सेनाओं एवं नेपोलियन प्रथम के बीच, इस युद्ध के बाद ही नेपोलियन को बंदी बना लिया गया तथा सेंट हेलेना द्वीप निर्वासित कर दिया गया।

15. क्रीमिया का युद्ध (वर्ष 1853-1856)
– ब्रिटेन, फ्रांस, सार्डिना एवं तुर्की तथा रूस के बीच युद्ध हुआ।

16. अफीम युद्ध (वर्ष 1839-1842)
– ब्रिटेन और चीन के बीच अफीम के आयात को लेकर युद्ध हुआ।

17. स्पेन-अमेरिका युद्ध (वर्ष 1898 ई.)
–  स्पेन एवं अमेरिका के बीच युद्ध हुआ।

18. रूस-जापान युद्ध (वर्ष 1904-05)
– रूस एवं जापान के बीच युद्ध हुआ।

19. बाल्कन युद्ध (वर्ष1912-13)
– बाल्कन देशों एवं तुर्की के बीच युद्ध हुआ।

20. स्पेन का गृहयुद्ध (वर्ष 1936-39)
– स्पेन के लोगों के बीच युद्ध हुआ।

21. स्वेज नहर का युद्ध (वर्ष 1956)
– मिस्र तथा फ्रांस, इजरायल एवं ब्रिटेन के बीच युद्ध हुआ।

22. वियतनाम युद्ध (वर्ष 1957-1975)
– अमेरिका एवं वियतनाम

के बीच, इस युद्ध में अमेरिका ने 'एजेंट ऑरेंज' (डायोक्सिन) नामक एक रसायन का प्रयोग किया था।

23. कोरिया का युद्ध (वर्ष 1954)
– उत्तरी क

ोरिया एवं दक्षिणी कोरिया के बीच युद्ध हुआ।

24. अरब-इजरायल युद्ध (वर्ष 1956 एवं 1973)
– प्रथम अरब-इजरायल युद्ध 1956 में तथा दूसरा अरब-इजरायल युद्ध 1973 में हुआ। इजरायल ने तीन अरब देशों-जॉर्डन, सीरिय एवं मिस्र को पराजित किया तथा पश्चिमी किनारे एवं गोलन प​हाड़ियों पर कब्जा कर लिया।

25. भारत-चीन युद्ध (वर्ष 1962)
– भारत एवं चीन के बीच, भारत पराजित हुआ।

26. भारत-पाकिस्तान युद्ध (वर्ष 1965 एवं 1971)
– भारत एवं पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ।

27. छ: दिवसीय युद्ध (वर्ष 1967)
–  इजरायल तथा मिस्र, सीरिया और जॉर्डन के बीच, इजरायल ने सिनाय प्रायद्वीप, गाजापट्टी तथा सीरिया की गोलन चोटियों पर कब्जा कर लिया।

28. योम किप्पर युद्ध (वर्ष 1973)
– इजरायल तथा मिस्त्र और सीरिया के बीच युद्ध हुआ।

29. ईरान-इराक युद्ध (वर्ष 1980-1988)
– इराक एवं ईरान के बीच युद्ध हुआ।

30. खाड़ी युद्ध (वर्ष 1991)
– इराक के द्वारा कुवैत पर आधिपत्य किए जाने के पश्चात शुरू हुआ। अमेरिका सहित 39 देशों के सैन्य गठबंधन के इराक को पराजित कर दिया।

31. अमेरिका-अफगानिस्तान युद्ध (वर्ष 2001)
– अफगानिस्तान के बीच, तालिबान का शासन समाप्त हुआ।

32. द्वितीय खाड़ी युद्ध (वर्ष 2003)
– अमेरिका एवं इराक के बीच, सद्दाम हुसैन के शासन का अंत हुआ।9536004200rajat karnwal

****बौद्ध धर्म****कहाँ हुआ था ?
- कुण्डलवन (कश्मीर)कहाँ हुआ था ?
- कुण्डलवन (कश्मीर)
1. बौद्ध धर्म के संस्थापक कौन थे ?
- गौतम बुद्ध
2. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था ?
- 563 ई०पू०
3. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान का नाम क्या है ?
- कपिलवस्तु के लुम्बिनी नामक स्थान
4. किसे Light of Asia के नाम से जाना जाता है ?
- महात्मा बुद्ध
5. गौतम बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
- सिद्धार्थ
6. गौतम बुद्ध के पिता का नाम क्या था ?
- शुद्धोधन
7. इनके माँ का नाम था ?
- मायादेवी
8. महात्मा बुद्ध के शौतेली माँ का नाम क्या था ?
- प्रजापति गौतमी
9. महात्मा बुद्ध के पत्नी का नाम क्या था ?
- यशोधरा
10. गौतम बुद्ध के पुत्र का नाम क्या था ?
- राहुल
11. गौतम बुद्ध के सारथी का नाम क्या था ?
- चन्ना
12. गौतम बुद्ध कितने वर्ष की अवस्था में गृह त्याग कर सत्य की खोज में निकाल पड़े ?
- 29 वर्ष
13. सिद्धार्थ के गृह त्याग की घटना को बौद्ध धर्म में क्या कहा जाता है ?
- महाभिनिष्क्रमण
14. बुद्ध ने अपना प्रथम गुरु किसे बनाया था ?
- आलारकलाम
15. बुद्ध ने अपने प्रथम गुरु से कौन सी शिक्षा प्राप्त की ?
- सांख्य दर्शन
16. गौतम बुद्ध के दुसरे गुरु का नाम क्या था ?
- रुद्रक
17. उरुवेला में कितने ब्राह्मण बुद्ध के शिष्य बने ?
- पांच
18. बुद्ध के पांचों शिष्य के नाम क्या थे ?
- कौण्डिन्य, वप्पा, भादिया, अस्सागी और महानामा
19. 35 वर्ष की आयु में बिना अन्न-जल ग्रहण किए आधुनिक बोधगया में निरंजना (फल्गु) नदी के तट पर, पीपल वृक्ष के निचे कितने वर्ष की कठिन तपस्या के बाद बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई ?
- 6 वर्ष
20. ज्ञान प्राप्ति के बाद सिद्धार्थ को क्या कहा गया ?
- गौतम बुद्ध और तथागत
21. सिद्धार्थ का गोत्र क्या था ?
- गौतम
22. गौतम बुद्ध को किस रात्रि के दिन ज्ञान की प्राप्ति हुई ?
- वैशाखी पूर्णिमा
23. गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
- वाराणसी के निकट सारनाथ
24. उपदेश देने की इस घटना को क्या कहा जाता है ?
- धर्मचक्रप्रवर्तन
25. महात्मा बुद्ध ने अपने उपदेश को किस भाषा में दिया ?
- पाली
26. बौद्धधर्म के त्रिरत्न कौन-कौन है ?
- बुद्ध, धम्म और संघ
27. बौद्ध धर्म में प्रविष्टि को क्या कहा जाता था ?
- उपसम्पदा
28. बुद्ध के अनुसार देवतागण भी किस सिद्धान्त के अंतर्गत आते है ?
- कर्म के सिद्धान्त
29. बुद्ध ने तृष्णा की घटना को क्या कहा है ?
- निर्वाण
30. बुद्ध के अनुयायी कितने भागों में बंटे थे ?
- दो (भिक्षुक और उपासक)
31. जिस स्थान पर बुद्ध ने ज्ञान की प्राप्ति की थी, वह स्थान क्या कहलाया ?
- बोधगया
32. महात्मा बुद्ध की मृत्यु कब और कहाँ हुई थी ?
- 483 ई०पू० में कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)
33. महात्मा बुद्ध की मृत्यु की घटना को बौद्ध धर्म में क्या कहा गया है ?
- महापरिनिर्वाण
34. महात्मा बुद्ध द्वारा दिया गया अंतिम उपदेश क्या था ?
- “सभी वस्तुए क्षरणशील होती है अतः मनुष्य को अपना पथ-प्रदर्शक स्वयं होना चाहिए l
35. प्रथम बौद्ध संगीति किसके शासन काल में हुआ था ?
- अजातशत्रु
36. तृतीय बौद्ध संगीति कहाँ हुआ था ?
- पाटलिपुत्र
37. गौतम बुद्ध के सबसे प्रिय और आत्मीय शिष्य कौन थे ?
- आनंद
38. बौद्ध धर्म को अपनाने वाली प्रथम महिला कौन थी ?
- बुद्ध की माँ प्रजापति गौतमी
39. भारत से बाहर बौद्ध धर्म को फैलाने का श्रेय किस राजा को जाता है ?
- सम्राट अशोक
40. बुद्ध के प्रथम दो अनुयायी कौन कौन थे ?
- काल्लिक तपासु
41. बुद्ध की प्रथम मूर्ति कहाँ बना था ?
- मथुरा कला
42. सबसे अधिक संख्या में बुद्ध की मूर्तियों का निर्माण किस शैली में किया गया था ?
- गांधार शैली
43. बौद्ध का परम धर्म लक्ष्य है ?
- निर्वाण
44. धार्मिक जुलूस की शुरुआत सबसे पहले किस धर्म से शुरू की गयी थी ?
- बौद्धधर्म
45. बौद्धों का सर्वाधिक पवित्र त्योहार क्या है ?
- वैशाख पूर्णिमा
46. वैशाख पूर्णिमा किस नाम से विख्यात है ?
- बुद्ध पूर्णिमा
47. अनीश्वरवाद को मानने वाले कौन-कौन धर्म है ?
- बौद्धधर्म एवं जैनधर्म
48. बुद्ध ने किसके प्रमाणिकता को स्पस्टतः नकार दिया था ?
- वेदों के
49. सम्राट अशोक को बौद्ध धर्म में किसने दीक्षित किया था ?
- मोगलीपुत्त तिस्सा
50. चतुर्थ बौद्ध संगीति कहाँ हुआ था ?
- कुण्डलवन (कश्मीर)

मापक पैमाने :
.
1. एक गज = 3 फूट
2. एक फलॉग = 220 गज
3. एक मील में 1760 गज, 8 फलॉग यानि 220*8 = 1760
4. एक कर्म = 66 इंच
5. एक मर्ला = 272 वर्ग फूट
6. कर्म का दूसरा नाम = सरसाही
7. एक मर्ला में = 9 कर्म
8. एक कनाल में मर्ले = 20
9. एक एकड़ मे मर्ले =160
10. एकड़ का दूसरा नाम = कीला
11. एक एकड़ में कनाल = 8
12. एक एकड़ में कर्म = 36*40 = 1440 कर्म
13. एक कनाल में विसवासी = 240
14. एक मर्ले मे बिसवासी = 12
15. एक बिसवे मे बिसवासी = 20
16. एक बीघे मे बिसवे = 20
17. एक एकड़ मे बिसवे = 96
18. एक एकड़ मे बीघे = 4.8
19. एक कनाल में वर्ग मीटर = 505*8385
20. एक एकड मे वर्ग मीटर = 4046*7091
21. एक बिलियन = एक अरब रुपये
22. एक फूट में = 30.48 सैंटीमीटर
23. एक गज मे मीटर = 0.9144
24. एक मीटर में इंच = 39.3708
25. एक मील में किलोमीटर = 1.609
26. एक किलोमीटर मे = 0.32137227 मील
27. एक वर्ग किलोमीटर मे = 0391 वर्गमील
28. एक वर्ग मील में = 2.59 वर्ग किलोमीटर
29. एक सैंटीमीटर = 0.3937 इंच
30. एक मिलियन = 10लाख रुपय
31. एक मीटरिक टन = 10 किवंटल
32. पक्का या शाहजहानी बीघा एक एकड़ काहिस्सा = 5/8
33. कच्चा बीघा एक एकड़ का हिस्सा = 5/24भाग
34. एक मीटर में इंच = 39.3701
35. 99 इंच के कर्मों से जो बीघा बनताहै उसे = पक्का या शाहजहानी बीघा कहते है।
36. अगर एक कर्म 66 इंच का है तो एक बिसवे मे = 15 बिसवासी होगें।
37. 20 बिसवासों का एक विसवा बनें इसके लिये एक कर्म = 57/157 इंच का होगा।
38. बकदर का अर्थ = एक विस्वे के वर्गफुट है।
39. अनुपात हमेशा एक निरोल = राशि होती है।
40. कर्म का दूसरा नाम = गट्ठा
41. जरीब बनी होती है = लोहे की नर्म कड़ियों से
42. जरीब आमतौर पर कर्मों की होती है= 10
43. 66 इंच कर्म वाली जरीब मे = 8 कड़ियां होती है, तथा इससे कम वाली इंच की जरीब में =7 कड़ियां होती है

1. लैपटॉप के अविष्कारक कौन है ?
– विधेयक मोग्गरीज
2. मनोविज्ञान के अविष्कारक कौन है ?
– सिगमंड फ्रायड
3. सर्जरी के अविष्कारक कौन है ?
– सुश्रुत
4. प्लास्टिक सर्जरी के अविष्कारक कौन है ?
– सर हेरोल्ड गिलीज
5. आयुर्वेद के अविष्कारक कौन है ?
– धन्वन्तरि
6. माइक्रोस्कोपी के अविष्कारक कौन है ?
– एंटोनी फिलिप्स वैन Leeuwenhoek
7. पश्चिमी चिकित्सा के अविष्कारक कौन है ?
– हिप्पोक्रेट्स
8. इंटरनेट के अविष्कारक कौन है ?
– विन्ट सर्फ़
9. जेनेटिक्स के अविष्कारक कौन है ?
– ग्रेगर मेंडेल
10. हरित क्रांति के अविष्कारक कौन है ?
– नॉर्मन अर्नेस्ट बोरलॉग
11. भारत में हरित क्रांति को लाने वाले कौन थे ?
– एमएस स्वामीनाथन
12. जीवविज्ञान के अविष्कारक कौन है ?
– अरस्तू
13. विकास के अविष्कारक कौन है ?
– चार्ल्स डार्विन
14. माइक्रोबायोलॉजी अविष्कारक कौन है ?
– एंटोनी वॉन ल्यूवेन्हॉक
15. परमाणु रसायन विज्ञान के अविष्कारक कौन है ?
– ओटो हैन
16. आवर्त सारणी के अविष्कारक कौन है ?
– मेंडलीफ
17. आधुनिक चिकित्सा के अविष्कारक कौन है ?
– हिप्पोक्रेट्स
18. आधुनिक भौतिके के अविष्कारक कौन है ?
– गैलीलियो गैलीली
19. अमेरिके संविधान के अविष्कारक कौन है ?
– जेम्स मेडिसन
20. भारतीय संविधान के अविष्कारक कौन है ?
– डॉ बी.आर. अंबेडकर
21. मानवता के अविष्कारक कौन है ?
– फ्रांसेस्को Petrarca
22. ज्यामिति के अविष्कारक कौन है ?
– अलेक्जेंड्रिया के यूक्लिड
23. नई फ्रांस के अविष्कारक कौन है ?
– शमूएल डी Champlain
24. वाल्टर शिविर का अविष्कारक कौन है ?
– जेफ्री चौसर
25. आधुनिक ओलंपिक के अविष्कारक कौन है ?
– पियरे डी Coubertin
26. नंबर के अविष्कारक कौन है ?
– पाइथागोरस
27. वनस्पति विज्ञान के अविष्कारक कौन है ?
– Theophrastus
28. बिजली के अविष्कारक कौन है ?
– बेंजामिन फ्रेंकलिन
29. इलैक्टौनिक्स के अविष्कारक कौन है ?
– माइकल फैराडे
30. आधुनिक खगोल विज्ञान के अविष्कारक कौन है ?
– निकोलस कोपरनिकस
31. अमेरिके फुटबॉल के अविष्कारक कौन है ?
– वाल्टर शिविर
32. टेलीविजन के अविष्कारक कौन है ?
– व्लादिमीर लालकृष्ण Zworykin
33. टेलीफोन के अविष्कारक कौन है ?
– अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
34. मोबाइल फोन के अविष्कारक कौन है ?
– मार्टिन कूपर
35. परमाणु भौतिके अविष्कारक कौन है ?
– अर्नेस्ट रदरफोर्ड
36. परमाणु विज्ञान के अविष्कारक कौन है ?
– मैरी क्यूरी और पियरे क्यूरी

मानव शरीर से संबंधित संख्यात्मक तथ्य

1. वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या : → 206
2. खोपड़ी में अस्थियां : → 28
3. कशेरुकाओ की संख्या: →33
4. पसलियों की संख्या: →24
5. गर्दन में कशेरुकाएं : →7
6. श्वसन गति : →16 बार प्रति मिनिट
7. हृदय गति : →72 बार प्रति मिनिट
8. दंत सूत्र : → 2:1:2:3
9. रक्तदाव : →120/80
10. शरीर का तापमान : → 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट
11. लाल रक्त कणिकाओं की आयु : → 120 दिन
12. श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु : →1 से 3 दिन
13. चेहरे की अस्थियां: → 14
14. जत्रुक की संख्या :→2
15. हथेली की अस्थियां: → 14
16 पंजे की अस्थियां: → 5
17. ह्दय की दो धड़कनों के बीच का समय : → 0.8 से.
18. एक श्वास में खीची गई वायु : →500 मि.मी.
19. सुनने की क्षमता : →20 से १२० डेसीबल
20. कुल दांत : →32
21. दूध के दांतों की संख्या : → 20
22. अक्ल दाढ निकलने की आयु : → 17 से 25 वर्ष
23. शरीर में अमीनों अम्ल की संख्या : → 22
24. शरीर में तत्वों की संखया : → 24
25. शरीर में रक्त की मात्रा : → 5 से 6 लीटर
(शरीर के भार का 7 प्रतिशत)
26. शरीर में पानी की मात्रा : → 70 प्रतिशत
27. रक्त का PH मान : → 7.4
28. ह्दय का भार : → 300 ग्राम
29. महिलाओं के ह्दय का भार → 250 ग्राम
30. रक्त संचारण में लगने वाला समय → 22 से.
31. छोटी आंत की लंबाई → 22 फीट
33. शरीर में पानी की मात्रा → 22 लीटर
34. मष्तिष्क का भार → 1380 ग्राम
35. महिलाओं के मष्तिष्क का भार → 1250 ग्राम
36. गुणसूत्रों की संख्या → 23 जोड़े
37. जीन्स की संख्या →97 अरब

1.दूध से मक्खन निकालने की मशीन में कौन सा बल कार्य करता है- अपकेंद्रीय बल
2. नींबू निचोड़ ने की मशीन किस श्रेणी के उत्तोलक का उदाहरण है- तृतीय श्रेणी का उत्तोलक
3. अश्व शक्ति कितने वाट के बराबर होता है- 746 वाट
4. पृथ्वी की सतह से ऊपर या नीचे जाने पर गुरुत्वजनित त्वरण(g) कमान पर क्या प्रभाव पड़ता है?- गुरुत्वजनित त्वरण का मान घटता है
5. पृथ्वी के गुरुत्वीय क्षेत्र को पार करने के लिए पलायन वेग का मान होता है- 11.2km/sec
6. जब बर्फ पानी में तैरता है तो उसके आयतन का कितना भाग पानी के ऊपर तैरता रहता है-1/10 भाग
7. वायुयान तथा घड़ी के पुर्जो को साफ करने में किन तरंगों का उपयोग किया जाता है- पराश्रव्य तरंग
8. प्रतिध्वनी सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक सतह के बीच न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए- 17 मीटर
9. गाड़ी की हेडलाइट एवं सर्च लाइट में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है- अवतल दर्पण
10. निकट दृष्टि दोष के निवारण के लिए किन लेंस का उपयोग किया जाता है?- अवतल लेंस
11. सेब में कौन-सा अम्ल पाया जाता है- मैलिक अम्ल
12. चमड़े के ऊपर के बाल साफ करने में कौन से 4 का उपयोग किया जाता है- कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
13.'बोर्ट' किसे कहा जाता है?- काला हीरा
14. मानव शरीर में रक्त की मात्रा शरीर के भार का लगभग कितना प्रतिशत होता है?- 7%
15. हिमोग्लोबिन में कौन-सा लोहयोसागिक पाया जाता है?-हिमैट
16. रक्त को थक्का बनाने के लिए अनिवार्य प्रोटीन किया है?-फायब्रिनोजन
17. आमाशय में निकलने वाला जठर रस में कौनसे एंजाइम होते हैं?- पेप्सिन एवं रेनिन
18. इंसुलिन के अतिअस्त्रवन से कौन-सा रोग होता है?- हाइपोग्लाइसीमिया
19. स्वतंत्र रूप से हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने वाले हारमोंस है- थायरोक्सिन एवं एड्रीनेलिन
20. रक्त को थक्का बनाने में सहायक विटामिन कौन-सा है- विटामिन-K